सास के निधन के बाद चिरंजीवी ने पूरी की उनकी आखिरी इच्छा, संसार में न होकर भी किसी की जिंदगी को रोशन करेंगी अल्लू कनकरत्नम

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Aug, 2025 03:01 PM

after death of mother in law allu kanakaratnam  chiranjeevi fulfilled last wish

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी और पद्म श्री सम्मानित अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम का 30 अगस्त 2025 को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई में पूरा अल्लू परिवार शामिल हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन, राम...

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी और पद्म श्री सम्मानित अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम का 30 अगस्त 2025 को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई में पूरा अल्लू परिवार शामिल हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन, राम चरण, और चिरंजीवी भी मौजूद थे। वहीं, कनकरत्नम के निधन के बाद उनके दामाद व एक्टर चिरंजीवी ने उनकी आखिरी इच्छा भी पूरी कर दी है, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है।

 

PunjabKesari

 

चिरंजीवी ने पूरी की सास की आखिरी इच्छा

अल्लू कनकरत्नम की आंखें दान करने की इच्छा थी। ऐसे में चिरंजीवी ने अपनी सास की अंतिम इच्छा पूरी करने का खुलासा करते हुए कहा- हमने कुछ समय पहले एक बातचीत के दौरान उनसे पूछा था कि क्या वो निधन के बाद अपनी आंखें दान करना चाहेंगी। उन्होंने तुरंत कहा था – हां।"

 

उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें निधन की खबर मिली, वह सबसे पहले अल्लू अरविंद के घर पहुंचे। अल्लू अरविंद उस समय बेंगलुरु में थे। चिरंजीवी ने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी मां की आंखें दान करने को तैयार हैं। अल्लू अरविंद ने तुरंत सहमति दी।

नेत्रदान की प्रक्रिया तुरंत की गई शुरू

चिरंजीवी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि उन्होंने अपने संगठन माय ब्लड बैंक से तुरंत संपर्क किया और नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया को समय रहते पूरा करवाया। "उनकी मौत के बाद भी उनकी आंखें किसी और की जिंदगी में रोशनी भर सकें- यही उनका सपना था। हम खुश हैं कि हम उनकी ये अंतिम इच्छा पूरी कर पाए," 

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

चिरंजीवी के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!