Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2025 03:52 PM

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने इस साल अक्टूबर में अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, अब कपल अपनी पारंपरिक शादी की तैयारी में जुट गया है। फैंस को इंतजार था कि आखिर उनकी ग्रैंड वेडिंग कब होगी, और अब सारा खान ने खुद सोशल मीडिया...
मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने इस साल अक्टूबर में अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, अब कपल अपनी पारंपरिक शादी की तैयारी में जुट गया है। फैंस को इंतजार था कि आखिर उनकी ग्रैंड वेडिंग कब होगी, और अब सारा खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह राज खोल दिया है। उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए अपनी शादी की डेट अनाउंस की है।
सारा खान 5 दिसंबर 2025 को पूरे रीति-रिवाज़ के साथ कृष पाठक संग शादी के बंधन में बंधेंगी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो प्री-वेडिंग वीडियो शेयर किया है, उसमें वहग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ रही हैं। वहीं कृष पाठक लखनवी कढ़ाई वाला एलीगेंट कुर्ता पहने दिख रहे हैं। दोनों का यह रॉयल लुक सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही बटोर रहा है। वीडियो में कपल कभी मंदिर के सामने तो कभी मस्जिद के बाहर फोटोशूट करवाते हुए नजर आता है।
वीडियो में ही उनकी शादी की डेट-5 दिसंबर-की घोषणा की गई है। फैंस इस प्री-वेडिंग लुक पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

क्या शादी में शामिल होंगे सुनील लहरी?
कृष पाठक के पिता सुनील लहरी, जिन्होंने टीवी शो रामायण में लक्ष्मण का आइकॉनिक किरदार निभाया था, अब सबकी नजरें उन पर टिकी हैं। यह चर्चा है कि सुनील लहरी भी इस शादी का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन फैंस इस उम्मीद में हैं कि वह बेटे की शादी में जरूर पहुंचेंगे।

क्यों चर्चा का विषय बनी यह शादी ?
यह शादी इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि सारा खान मुस्लिम हैं, कृष पाठक हिंदू हैं और दोनों ने अपनी प्री-वेडिंग वीडियो में दो धर्मों की खूबसूरत झलक दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है।