Edited By Sonali Sinha, Updated: 06 Apr, 2023 02:25 PM

फिल्म आदिपुरुष से श्री बजरंग बली के पोस्टर को मिल रहा लोगों का ढेर सारा प्यार
नई दिल्ली। आज सुबह फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं ने देवदत्त नागे अभिनीत श्री बजरंग बली के पावन पोस्टर को जारी किया। यह पोस्टर हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम के गुणों के प्रति उनके समर्थन, शक्ति और दृढ़ता के लिए समर्पित है। अनावरण के बाद, नेटिज़न्स सोशल मीडिया के ज़रिए आदिपुरुष के इस नए चरित्र पोस्टर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं, और पोस्टर की प्रसंशा कर रहे हैं, जो श्री बजरंग बली की महिमा और भव्यता को प्रदर्शित करता है, और प्रसंशक अपने कमैंट्स के ज़रिए अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर कर रहे हैं।
आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी ।