ट्रांस्पेरेंट टाॅप में पंजाबी माॅडल कनिका का 'बिग बाॅस' कंटेस्टेंट संग फोटोशूट, इंटरनेट पर आग की तरह

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Oct, 2020 04:38 PM

actress kanika mann bold photoshoot with bigg boss 14 contestant nishant

सीरियल ''गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा'' की लीड एक्ट्रेस कनिका मान आए दिन अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में पंजाबी माॅडल कनिका का  बोल्ड फोटोशूट आग की तरह सोशल मीडिया फैल रहा है। इस नए फोटोशूट में कनिका अपने को-स्टार और बिग बाॅस 14 के...

मुंबई: सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' की लीड एक्ट्रेस कनिका मान आए दिन अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में पंजाबी माॅडल कनिका का  बोल्ड फोटोशूट आग की तरह सोशल मीडिया फैल रहा है।

PunjabKesari

इस नए फोटोशूट में कनिका अपने को-स्टार और 'बिग बाॅस 14' के कंटेस्टेंट निशांत मलखानी संग नजर आ रही है।कनिका मान का बोल्ड अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है।

PunjabKesari

सामने आईं तस्वीरों में कनिका बिकिनी के ऊपर ट्रांस्पेंरेंट गाउन पहने दिख रही हैं। डीपनेक लाइन वाले इस गाउन में उनकाे क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। मिनिमल मेकअप, ओपन हेर्यर्स कनिका के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं निशांत की बात करें तो वह ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं। फैंस कनिका और निशांत के इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी कनिका मान निशांत मलखानी संग बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो कनिका 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' सीरियल के अलावा कई पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं निशांत मलखानी की बात करें तो इस समय वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

निशांत शुरूआत से ही इस गेम शो में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों से निशांत जिस तरह से अपनी बात सामने रख रहे हैं, लोग उन्हें निक्की तम्बोली की कठपुतली बोल रहे हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!