युवक पर भारी पड़ा स्टंट, मुंह पर जला रहा था लाइटर, पलक झपकते ही चेहरे पर फैली आग

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 03:33 PM

man face catches fire while he attempted stunts lighter using his teeth

हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर तो आपने देखी ही होगी  जिसमें एक शख्स बाइक पर जलजला बनकर सड़कों पर निलकता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको घोस्ट राइडर की याद दिला रहा है। वायरल वीडियो लोगों को सचेत करने का भी काम करता है। इसेदेखने के बाद किसी की...

मुंबई:  हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर तो आपने देखी ही होगी  जिसमें एक शख्स बाइक पर जलजला बनकर सड़कों पर निलकता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको घोस्ट राइडर की याद दिला रहा है। वायरल वीडियो लोगों को सचेत करने का भी काम करता है। इसेदेखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती है इसलिए कुछ भी करने से पहले एक बार अच्छे से सोच लेना जरूरी समझें जिस किसी की भी इस वीडियो पर नजर पड़ रही है वो शॉक्ड हो रहा है।

दरअसल, एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया। इस वायरल वीडियो में एक नौजवान लाइटर को अपने दांतों से तोड़ने का प्रयास करता है और दूसरे हाथ में उसके एक और लाइटर होता है और जैसे ही लाइटर टूटता है उसके हाथ में जलते लाइटर की वजह से वो आग पकड़ लेता है और उसके पूरे मुंह पर आग ही आग फैल जाती है। यह लड़का मुंह पर लगी आग से अचंभित हो जाता है और फिर कैमरे में आकर अपने चेहरे को देखता है। लड़के के चेहरे को ज्यादा नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन उसका एक साइड होठ पर जलने का निशान आ गया है।


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!