परिवार के साथ मदीना पहुंचीं जन्नत जुबैर, हिजाब पहने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2024 12:48 PM

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों परिवार संग मदीना में हैं। यहां से एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। जन्नत जुबैर मदीना के मस्जिद में इबादत करती नजर आईं। उन्होंने अपने परिवार के साथ इस पवित्र स्थल पर कीमती समय बिताया। हिजाब पहने जन्नत...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों परिवार संग मदीना में हैं। यहां से एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। जन्नत जुबैर मदीना के मस्जिद में इबादत करती नजर आईं। उन्होंने अपने परिवार के साथ इस पवित्र स्थल पर कीमती समय बिताया। हिजाब पहने जन्नत जुबैर बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
जन्नत जुबैर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आई थीं।

शो में जन्नत जुबैर सबसे छोटी कंटेस्टेंट थीं लेकिन साथ ही बहुत मजबूत भी थीं।इसके अलावा जन्नत जुबैर ने फिल्म 'कुल्चे छोले' से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर लिया है।
Related Story

सावन के महीने में चंकी पांडे ने किए पशुपति नाथ के दर्शन, तस्वीरें शेयर कर बोले-धन्य हो गया

प्रेग्नेंट जॉय कोरिगन ने शेयर की रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें, पिंक मिनीड्रेस पहन मंगेतर की बाहों...

लद्दाख की शांत वादियों में परम पावन दलाई लामा से मिले सनी देओल, तस्वीर शेयर कर बताया अनुभव

शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड तो बेटी सुहाना ने बधाई, अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा-आपके...

पत्नी मान्यता को मां बताकर संजय दत्त ने लुटाया प्यार, बर्थडे पर खूसबूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा-...

पिता के निधन के बाद पहली बार दिखा मन्नारा चोपड़ा का ग्लैमरस लुक, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- उसने मुझे...

भूटान की वादियों में खोई हुमा कुरैशी, चाय की चुस्कियों के साथ लिए खूबसूरत नजारों के मजे

मैं हूं पंजाब...गांव पहुंचते ही दिलजीत दोसांझ का दिखा असली पंजाबी टच,कभी ट्यूबेल से पिया पानी तो...

एक दूसरे को जयमाला पहना रहे थे दूल्हा-दुल्हन,फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर ने बनाया ऐसा एंगल,...

आइवरी-गोल्ड कॉर्सेट गाउन पहने रैंप पर उतरी तारा सुतारिया, वाॅक करते हुए वीर पहाड़िया को दी Flying...