जान तेरे नाम फिल्म की एक्ट्रैस फरहीन बॉलीवुड से अचानक हो गई गायब, अब कर रही ये काम

Edited By Konika, Updated: 09 Feb, 2018 12:24 PM

actress farheen now business women

फिल्म जान तेरे नाम की एक्ट्रैस रहीं फरहीन लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। 90''s की सुपरहिट फिल्म जान तेरे नाम के बाद फरहीन 1994 में आई फिल्म ''नजर के सामने'' में अक्षय के साथ रोमांस करती दिखी थीं।

मुंबई: फिल्म जान तेरे नाम (Jaan Tere Naam Movie) की एक्ट्रैस रहीं फरहीन (Farheen) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। 90's की सुपरहिट फिल्म जान तेरे नाम के बाद फरहीन 1994 में आई फिल्म नजर के सामने में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती दिखी थीं। वैसे, इससे पहले वो फिल्म सैनिक में अक्षय की बहन भी बनी थीं। हालांकि 1997 में उन्होंने क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से सीक्रेट मैरिज कर ली और अचानक बॉलीवुड छोड़ दिल्ली जा बसीं। 

PunjabKesari, farheen image, akshay kumar image, फरहीन इमेज, अक्षय कुमार इमेज

फिल्म जान तेरे नाम के डायरैक्टर दीपक बलराज विज ने उन्हें इसी फिल्म के सीक्वल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन फरहीन ने फिल्म में यह कहते हुए काम करने से मना कर दिया कि वो मां का रोल नहीं करना चाहतीं।

PunjabKesari, farheen photo, manoj prabhakar image, फरहीन फोटो

खबरों के अनुसार, फरहीन अब दिल्ली में अपने पति और क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ रह रही हैं। फरहीन इस समय दिल्ली में एक सफल बिजनेसवुमैन हैं। उनका हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है। वह नेचरल हर्बल्स नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं।

PunjabKesari, farheen image, फरहीन इमेज

 यह कंपनी उन्होंने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर शुरू की थी। पिछले 18 सालों से फरहीन यह बिजनेस संभाल रही है। कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!