Edited By suman prajapati, Updated: 25 Aug, 2024 04:44 PM
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। साउथ सिनेमा से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई एक्ट्रेस अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ को खुलकर पर्दाफाश करती दिख रही...
बॉलीवुड तड़का टीम. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। साउथ सिनेमा से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई एक्ट्रेस अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ को खुलकर पर्दाफाश करती दिख रही हैं। पिछले दिनों एक जानी मानी एक्ट्रेस रेवती संपत ने सीनियर मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) के अपने जनरल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
रेवती संपत के आरोपों के बाद सिद्दीकी ने रविवार को एएमएमए के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जयान चेरथला ने खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि सिद्दीकी पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं, वह इस पोस्ट पर नहीं बने रह सकते, जिसके चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्टर ने अपना आधिकारिक त्यागपत्र संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है।
एक्ट्रेस के आरोप
एएनआई के मुताबिक, शनिवार को रेवती संपत ने सीनियर एक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए ने कहा, "प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे बहुत बुरा अनुभव हुआ। सिद्दीकी ने मुझे फेसबुक पर मैसेज भेजे। मैं एक फिल्म पर चर्चा करने आई थी। यह घटना तब हुई जब मैं 21 साल की थी। उन्होंने सबसे पहले मुझे 'मोल' (केरल में बेटी कहा जाता है) कहकर बुलाया। सिद्दीकी की तरफ से गाली-गलौज की गई। चर्चा के दौरान उन्होंने मेरा यौन शोषण किया। अब वह जो चेहरा दिखा रहे हैं, वह वैसे नहीं हैं जैसे मैंने पहले देखा था।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा था, "उन्होंने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। सिद्दीकी एक क्रिमिनल हैं। मैं गंभीर मानसिक आघात से गुजरी हूं। इस चीज ने मेरे पेशेवर जीवन को भी प्रभावित किया है। कोई भी सिस्टम मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ। मुझे बोलने में बहुत समय लगा। हमले के बाद सिद्दीकी ने ऐसा व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो और मेरे सामने ऐसे खड़े रहे जैसे यह सामान्य बात हो। सभी ने इस तरह से प्रतिक्रिया दी जैसे यह एक सामान्य घटना हो। ऐसा लगा जैसे उन्होंने यह सब जानबूझकर किया हो। रेवती ने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए वह भाग गईं। उन्होंने यह भी कहा कि उस उम्र में उनसे जितना हो सकता था, उतना अच्छा जवाब दिया। उन्होंने खुद को बचाने के लिए वहां से भाग गई और ऑटो में बैठकर चली गई।
सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा