Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Sep, 2025 12:55 PM

अभिनेता, एंकर और समाजसेवी अभिनेता दारसिंग खुराना, जो डेट्री ब्लड स्टेम सेल डोनर्स रजिस्ट्री के ब्रांड एंबेसडर हैं, ने सह्याद्री हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक खास डोनर–रिसीवर मीट होस्ट की। इस मौके पर सबसे भावुक पल वह था जब जुड़वां बहनें शौर्या और आर्या,...
मुंबई: अभिनेता, एंकर और समाजसेवी अभिनेता दारसिंग खुराना, जो डेट्री ब्लड स्टेम सेल डोनर्स रजिस्ट्री के ब्रांड एंबेसडर हैं, ने सह्याद्री हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक खास डोनर–रिसीवर मीट होस्ट की। इस मौके पर सबसे भावुक पल वह था जब जुड़वां बहनें शौर्या और आर्या, जिन्हें ढाई साल की उम्र में एक्यूट लिम्फॉयड ल्यूकेमिया हुआ था, अपने जीवनदाता श्री मीनश्वर (हैदराबाद) से मिलीं। उन्होंने ब्लड स्टेम सेल डोनेट करके दोनों बच्चियों को “जीवन का दूसरा मौका” दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए अभिनेता खुराना ने दोनों बच्चियों के माता-पिता के हौसले की तारीफ की और लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड स्टेम सेल डोनर के रूप में रजिस्टर हों। उन्होंने कहा कि “हर नया डोनर किसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे मरीज के लिए जीवन का सहारा बन सकता है।” यह अपील उनके लंबे समय से चले आ रहे प्रयासों और डेट्री के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उनकी जिम्मेदारी से जुड़ी है।सह्याद्री की डॉक्टर टीम, जिसमें डॉ. कनन सुब्रमणियन और डॉ. शशिकांत आप्टे शामिल थे, ने यह खास ट्रांसप्लांट किया। डॉ. सुब्रमणियन ने कहा, “हर नया डोनर जीवन बचाने का मौका बढ़ाता है।”

परिवार केलिए यह दिन बहुत खास रहा। बच्चियों के माता-पिता ने कहा, “हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि किसी एक इंसान की निस्वार्थ मदद हमें हमारी बेटियाँ वापस दे देगी।” उन्होंने डेट्री, सह्याद्री हॉस्पिटल और डोनर का आभार जताया। श्री मीनश्वर ने इस मुलाकात को “अपनी जिंदगी का सबसे भावुक पल” बताया।
अब तक डेट्री ने 1,645 से ज्यादा ब्लड स्टेम सेल डोनेशन कराए हैं और छह लाख से ज्यादा डोनर्स की रजिस्ट्री बनाई है। यह इस जीवन बचाने वाले अभियान की बढ़ती ताकत को दिखाता है।
दारसिंग खुराना के बारे में: मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2017 के विजेता अभिनेता खुराना युवाओं और सेहत से जुड़ी सामाजिक पहल में सक्रिय रहते हैं और अक्सर डेट्री के कार्यक्रमों और कैंपेन में जागरूकता बढ़ाने का काम करते हैं।