Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Nov, 2024 01:48 PM
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में एक खास रीयूनियन देखने को मिला, जहां रीयल लाइफ की दोस्ती और सिनेमाई कहानी का जबरदस्त मेल दिखाया गया।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में एक खास रीयूनियन देखने को मिला, जहां रीयल लाइफ की दोस्ती और सिनेमाई कहानी का जबरदस्त मेल दिखाया गया। अमिताभ बच्चन के साथ स्टेज पर शूजित सरकार, जो आई वांट टू टॉक के डायरेक्टर हैं, और दो खास मेहमान: रियल अर्जुन सेन, जिन्होंने फिल्म को इंस्पायर किया है, और अभिषेक बच्चन, जो फिल्म में रील अर्जुन सेन का रोल निभा रहे हैं, ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
फिल्म में अर्जुन सेन का किरदार एक असल व्यक्ति पर आधारित है, जो न सिर्फ कहानी के लिए अहम हैं, बल्कि शूजित सरकार के करीबी दोस्त भी हैं। अर्जुन सेन के जीवन और अनुभवों ने फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ने में मदद की है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं, जिसने फिल्म के लिए देखी जा रही उत्सुकता में इजाफा किया है। इसे उसकी गहरी भावनाओं और शानदार कहानी के लिए सराहा गया है।
मशहूर हस्तियों ने तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा की हैं। अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "शूजित सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बेस्ट में से एक क्यों हैं। अभिषेक बच्चन ने #IWantToTalk में दमदार अभिनय किया है। इसे जरूर देखना चाहिए!"
इसी तरह से फिल्म मेकर जोया अख्तर ने लिखा है, "शानदार कहानी और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस का संगम। शूजित और #IWantToTalk की पूरी टीम को बधाई।"
आज रात के स्पेशल एपिसोड में दर्शक अर्जुन सेन के रीयल और रील वर्जन के बीच एक अनोखी बातचीत देखेंगे। शूजित सरकार फिल्म बनाने की प्रक्रिया पर रोशनी डालते हैं, वहीं अभिषेक बच्चन कहते हैं कि इस किरदार को निभाते हुए उन्हें उस व्यक्ति से जुड़ने का मौका मिला, जिनकी सोच और जीवन की यात्रा ने आई वांट टू टॉक के कथानक पर गहरा असर डाला है।
यह खास एपिसोड फिल्म के साथ-साथ उन मजबूत रिश्तों का भी उत्सव है जो कहानी को जीवंत बनाते हैं। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित आई वांट टू टॉक 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू फिल्म का हिस्सा हैं, और इसे रॉनी लाहिरी और शूजित सरकार ने राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।