बिटिया आइरा से आमिर खान की नहीं बनती! एक्टर बोले-आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए थैरेपी ले रहे हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Nov, 2024 01:18 PM

aamir khan is taking therapy to resolve mutual issues with daughter ira khan

परस्टार आमिर खान आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासा करते रहते हैं। वहीं, अब हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि वह बेटी आइरा खान के साथ एक खास तरह की थेरेपी ले रहे हैं,...

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासा करते रहते हैं। वहीं, अब हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि वह बेटी आइरा खान के साथ एक खास तरह की थेरेपी ले रहे हैं, जिसके चलते आमिर बाप-बेटी के रिश्ते को मजबूती मिले। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को थैरेपी को लेकर सलाह भी दी।
 


आमिर खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पॉडकॉस्ट में मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की और कहा- मैं अपनी बेटी इरा के साथ संयुक्त थेरेपी ले रहा हूं। हमारे रिश्ते में जो भी आपसी मुद्दे हैं, उनको सुलझाने के लिए मैं काम कर रहा हूं। पहले मैं इसमें थोड़ा सा असहज था, लेकिन अब मुझे समझ आ रहा है कि ये कितना जरूरी है। मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि थेरेपिस्ट से मिलने में किसी भी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। मेरे लिए ये अभी से नहीं है, पिछले कई सालों से हम दोनों थेरेपिस्ट के पास जा रहे हैं। ये काफी पावरफुल और असरदार साबित हो रही है।

PunjabKesari


वहीं, आमिर की बेटी आइरा ने भी बताया कि ये माता-पिता के साथ संबंध में संतुलन बनाए रखने के लिए काफी कारगर साबित होता है। 

 

आमिर-आइरा के इस खुलासे के बाद लोग काफी हैरान है। उन्हें ये जानकर हैरानी हो रही है कि बाप-बेटी की आपस में नहीं बनती।

वहीं, काम की बात करें तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद से करीब 2 साल से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब वो जल्द ही गजनी 2, सितारे जमीन पर, कुली और लाहौर 1947 के नाम जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!