Edited By suman prajapati, Updated: 14 Mar, 2025 07:30 AM

. आमिर खान ने 14 मार्च को पूरे 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, बर्थडे से एक दिन पहले एक्टर ने गुरुवार को मीडिया से खास मुलाकात की और बड़ा सा बर्थडे केक काटा। इस दौरान उन्होंने अपनी...
मुंबई. आमिर खान ने 14 मार्च को पूरे 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, बर्थडे से एक दिन पहले एक्टर ने गुरुवार को मीडिया से खास मुलाकात की और बड़ा सा बर्थडे केक काटा। इस दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आमिर खान मीडिया की मौजूदगी में बड़ा सा केक काट रहे हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। केक काटने के बाद एक्टर ने दोनों हाथ जोड़ सबका आभार भी जताया। इस दौरान एक्टर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में काफी डैशिंग लगे।
आमिर खान का जन्मदिन इस बार होली के साथ ही पड़ रहा है और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "60 साल पहले, जब मैं पैदा हुआ था, तो वह होली से एक दिन पहले था।"
अब आमिर 60 साल के हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कहा, "मैं वरिष्ठ नागरिक जैसा महसूस नहीं करता।"
इस दौरान आमिर खान ने एक और दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे गाना बहुत पसंद है। मेरी गुरुजी सुचेता भट्टाचार्जी हैं। मुझे उनके साथ गाने का अनुभव बहुत पसंद आ रहा है। वह वाकई कमाल की हैं।"
काम की बात करें तो आमिर खान जल्द ही सितारे ज़मीन पर में नज़र आएंगे।