5 वजहें, जो आपको 'मस्ती 4' देखने को कर देंगी मजबूर

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 18 Nov, 2025 04:37 PM

5 reasons that will make you want to watch  masti 4

जब कोई फ्रैंचाइज़ी बेधड़क हंसी के साथ देसी तड़का और ओवर-द-टॉप कॉमेडी का पर्याय बन जाती है, तो उम्मीदें भी आसमान छूने लगती हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  जब कोई फ्रैंचाइज़ी बेधड़क हँसी के साथ देसी तड़का और ओवर-द-टॉप कॉमेडी का पर्याय बन जाती है, तो उम्मीदें भी आसमान छूने लगती हैं। फिलहाल लंबे इंतज़ार के बाद इस शुक्रवार 21 नवंबर 2025 को  ‘मस्ती 4’ रिलीज़ हो रही है, जो न सिर्फ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए तैयार है, बल्कि बड़े सेटअप, तीखी कॉमेडी और पागलपन से भरपूर कहानी के साथअपना दायरा भी बढ़ाती जा रही है। तो आइए ऐसे में जानते हैं, उन पांच बड़े कारणों को, जो 'मस्ती 4' को आपकी वॉचलिस्ट में टॉप पर जगह दिलाते हैं।

ओजी तिकड़ी की धमाकेदार वापसी 

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी वो चेहरे हैं, जिन्होंने इस कॉमेडी यूनिवर्स की नींव रखी और ये तिकड़ी एक बार फिर लौट रही है अपनी तिहरी मस्ती के साथ! वैसे उनकी ट्यूनिंग, कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल केमिस्ट्री हमेशा से इस फ्रेंचाइज़ी की जान रही है, लेकिन ‘मस्ती 4’ में ये तिकड़ी अपनी तेज रफ्तार पंचलाइन्स और कमाल के रिएक्शंस के साथ अपने टॉप फॉर्म में है, जो हर सीन में आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।

मिलाप ‘मास’ जवेरी की ‘डबल गन’ से दोगुनी मस्ती 

इस बार दीवानगी लेवल MAX नहीं बल्कि Pro MAX लेवल पर है, क्योंकि इस बार कॉमेडी बादशाह मिलाप मिलन ज़वेरी ने न सिर्फ फिल्म लिखी है, बल्कि डायरेक्ट भी की है। पहली ‘मस्ती’ के लेखक होने के बाद ‘मस्ती 4’ को खुद संभालना, यानी पागलपन की ‘डोज़’ डबल! मिलाप की पंचलाइन से भरपूर राइटिंग और हाई-वोल्टेज डायरेक्शन हर सीन को और भी जोरदार, ज़्यादा ज़बरदस्त और ज़्यादा पागलपन से भरा बनाती है।

हाई-वोल्टेज विज़ुअल कॉमेडी, बड़ा स्केल और शानदार विदेशी बैकड्रॉप 

इस बार वेवबाउंड प्रोडक्शन ने फ़िल्म के स्केल को सच में बहुत बड़ा कर दिया है और इसका सबूत है प्रैंक सीक्वेंस, कॉमिक सेटअप्स और विज़ुअल गैग्स के साथ इंटरनेशनल कैनवास! गौरतलब है कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यूके में शूट हुआ है, जहाँ की खूबसूरत लोकेशंस, ग्रैंड आउटडोर सीक्वेंस और स्टाइलिश सेट पीस कॉमेडी के असर को दोगुना कर देती है। फिल्म जहाँ एक तरफ फनी लगती है, वहीं दूसरी तरफ सिनेमैटिक भी।

ग्लैमर, एनर्जी और धांसू म्यूजिक 

‘मस्ती’ हमेशा से अपनी मस्त और फुल-एनर्जी से भरपूर म्यूजिक लिस्ट के लिए जानी जाती रही है और ‘मस्ती 4’ इस परंपरा को और आगे ले जाती है। फिलहाल ‘पकड़ पकड़’, ‘रसिया बलमा’ और ‘1 इन करोड़’ जैसे गाने पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं। इसके अलावा श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी फिल्म में ग्लैमर और ताज़गी लाती हैं, जबकि तिकड़ी की मज़ेदार हरकतें गानों को बार-बार सुनने को मजबूर कर देती है।

जबरदस्त एंसेंबल कास्ट यानी पक्का मनोरंजन 

सच पूछिए तो फ्रेंचाइज़ी की सबसे बड़ी यूएसपी, इसकी दमदार कास्ट है क्योंकि इस बार ‘मस्ती 4’ में ओजी तिकड़ी के साथ तुषार कपूर, नरगिस फाखरी, अरशद वारसी, श्रेया शर्मा, रुही सिंह, एलनाज़ नोरौज़ी, निशांत मलकानी और शाद रंधावा भी हैं। हर किरदार के पास अपनी चमक है। लीड तिकड़ी की बेमिसाल टाइमिंग से लेकर साइड कैरेक्टर्स की मज़ेदार हरकतें और सरप्राइज़ कैमियो जो जोरदार हंसी से हॉल को गूंजने पर मजबूर कर देगी। तो ये सभी चीजें कॉमिक टैलेंट्स का ऐसा परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो फिल्म को मस्ती, पागलपन और एंटरटेनमेंट के शिखर तक ले जाएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!