Edited By Updated: 03 Jun, 2016 11:28 AM

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' की इस वर्ष नहीं रिलीज होने की वजह बताई है।
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' की इस वर्ष नहीं रिलीज होने की वजह बताई है। शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस इस वर्ष इस बात से उत्साहित थे कि ईद के मौके पर उनकी दो बड़ी फिल्मों में टक्कर होगी। शाहरूख की फिल्म 'रईस' और सलमान की 'सुल्तान' इस वर्ष ईद के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अचानक शाहरुख की 'रईस' की रिलीज डेट बदल दी गई और ईद पर अकेले सलमान की 'सुल्तान' ही आएगी।
बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से बचने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है, लेकिन अब लगता है कि इसके पीछे और भी वजह रही है। 'रईस' की रिलीज डेट पर शाहरुख ने कहा, “जब हम शूट कर रहे थे तो मुझे चोट लगी हुई थी। पूरी फिल्म में कुछ आठ-नौ महीने की देरी हो गई। फिर हमने एक्शन किया, लेकिन थोड़े हिस्से फिर भी रह गए। बाद में हमने सब किया, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि उस चोट की वजह से वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था।”
शाहरुख ने कहा," 'रईस' और 'सुल्तान' को एक ही दिन रिलीज करने का भी कोई मतलब नहीं था। इसलिए हम सबने फैसला किया कि हम थोड़ा आगे-पीछे हो जाते हैं। अब हम उचित डेट की तलाश कर रहे हैं..एक खाली डेट ही नहीं मिलती क्योंकि पहले घोषणा करनी पड़ती है। फिलहाल इसकी रिलीज़ींग डेट 26 जनवरी बताई जा रही है।"