मां बनीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की जमसीत,शिरीन सेवानी के घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी
Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2024 01:48 PM

: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की जमसीत यानि एक्ट्रेस शिरीन सेवानी के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। जी हां, शिरीन सेवानी मां बन गई हैं। एक्ट्रेस के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है। शिरीन के 11 मार्च को बेटे को जन्म दिया हालांकि इस खुशखबरी...
मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की जमसीत यानि एक्ट्रेस शिरीन सेवानी के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। जी हां, शिरीन सेवानी मां बन गई हैं। एक्ट्रेस के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है। शिरीन के 11 मार्च को बेटे को जन्म दिया हालांकि इस खुशखबरी को उन्होंने 18 मार्च को फैंस के साथ शेयर किया।
पहली तस्वीर एक न्यूज पोर्टल की कटिंग है जिसमें शिरीन पति और न्यूबाॅर्न बेबी के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों लाडले को बाहों में लिए प्यार से निहार रही हैं। एक तस्वीर में हाथी का बच्चा और उनके बेटे की जन्मतिथि दिखाई दे रही है।
अगली तस्वीर में हम प्यारे माता-पिता को गुब्बारों के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं। इसके साथ शिरीन ने लिखा-'चिंकी का भाई हुआ है।' ❤️🧿। फैंस एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि शिरीन सेवानी ने साल 2020 में पायलट उदयन सचान संग शादी रचाई थी। वहीं अब कपल ने शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
Related Story

दूसरी बार मां बनने के बाद भारती सिंह ने किया पहला पोस्ट, पति संग मिलकर फैंस को इस अंदाज में सुनाई...

दूसरी बार मां बनीं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष संग किया गोला के छोटे भाई का स्वागत

Year Ender 2025: इन कपल्स के हंसते-खेलते रिश्ते को लगी नजर, किसी का 4 महीने तो किसी का 15 साल बाद...

Bollywood Top 10: दूसरी बार मां बनीं कॉमेडियन भारती सिंह, ED ने जब्त की उर्वशी-सोनू सूद समेत कई...

दूसरी बार मां बनने के 5 दिन बाद भारती को अस्पताल से मिली छुट्टी, पति हर्ष संग न्यूबॉर्न बेबी को घर...

कैटरीना-विक्की ने न्यू बॉर्न बेबी के साथ मनाया फर्स्ट क्रिसमस, मां बनने के बाद डेढ़ महीने बाद दिखी...

उड़ने की आशा में खुलेंगी रोशनी की पोल, कंवर ढिल्लों ने किए धमाकेदार खुलासे

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' पर आया कंगना का दिल, कहा- सभी ने क्या शानदार काम किया है!

OTT, सिनेमा और टीवी- 2025 में भी एकता कपूर क्यों हैं नंबर वन

नए साल से पहले काजोल ने शेयर किया 2025 का सबसे खास पल, मां के साथ वीडियो शेयर कर बोलीं-पूरे साल का...