रेप की धमकी पर उर्फी जावेद ने देश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोलीं- 'पुलिस तब कार्रवाई करती है जब केस किसी राजनेता या अमीरजादे का हो'

Edited By Parminder Kaur, Updated: 05 Aug, 2022 01:03 PM

urfi javed raised questions on law and order of the country on threat rape

'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने बोल्ड और अतरंगी लुक के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती है। उर्फी की ड्रेसिंग सेंस को देखकर लोग उन्हें भर-भरकर गालियां देते हैं लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं होता है। हालांकि कुछ लोग उर्फी को ट्रोल करते हुए अपनी...

मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने बोल्ड और अतरंगी लुक के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती है। उर्फी की ड्रेसिंग सेंस को देखकर लोग उन्हें भर-भरकर गालियां देते हैं लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं होता है। हालांकि कुछ लोग उर्फी को ट्रोल करते हुए अपनी सारी हदें पार कर देते हैं और धमकी देने लगते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने देश की कानून व्यवस्था तक पर सवाल उठाते हुए बताया कि ऐसे समय में उनकी कोई मदद नहीं करता है। 

PunjabKesari
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने साइबर सेल का जिक्र करते हुए कहा- 'वह लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं करते हैं। कोई भी साइबर कानून नहीं है। इंडिया में साइबर सेल और पुलिस बहुत मुश्किल से ही दर्ज केसों की तरफ ध्यान देती है इसलिए लोग भी शिकायत दर्ज कराने में कतराते हैं। लोग खुले में बुली करते हैं। शोषण करते हैं। ऑनलाइन रेप की धमकियां देते हैं। लेकिन कुछ नहीं होता है। मुझे समझ नहीं आता कि हमें ये सब नजरअंदाज क्यों करना होता है?'

PunjabKesari
इसके अलावा उर्फी ने दूसरे पोस्ट में मेरठ की उस घटना का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें महिला आयोग अध्यक्ष सुषमा सिंह मवाना थाने के इंस्पेक्टर को फटकार रही हैं। दरअसल, आयोग की अध्यक्ष से एक महिला ने शिकायत की और बताया कि उसका 5 महीने पहले ससुर ने रेप करने की कोशिश की थी। उसने केस दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब इसी मामले पर उर्फी ने लिखा- 'पुलिस तभी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करती है जब वह केस किसी राजनेता का होता है या फिर किसी अमीरजादे का। यह असल में एक मध्यम वर्गीय या फिर निम्न वर्गीय परिवार ही है, जो सबसे ज्यादा संघर्ष करता है।' 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!