उर्फी जावेद और निकिता लूथर बनीं 'द ट्रेटर्स' की विनर, दोनों हसीनाओं में बंटे ₹70,05,000

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jul, 2025 10:22 AM

the traitors winner urfi javed and nikita luther lift trophy

करण जौहर के होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' सीजन 1 को उनका विनर मिल गया है। शो की ट्राॅफी उर्फी जावेद और निकिता लूथर के सिर सजी। आखिरी एपिसोड में उर्फी और निकिता ने अपने साथी मासूम सुधांशु पांडे के साथ-साथ हर्ष गुजराल और पूरव झा को वोट...


मुंबई: करण जौहर के होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' सीजन 1 को उनका विनर मिल गया है। शो की ट्राॅफी उर्फी जावेद और निकिता लूथर के सिर सजी। आखिरी एपिसोड में उर्फी और निकिता ने अपने साथी मासूम सुधांशु पांडे के साथ-साथ हर्ष गुजराल और पूरव झा को वोट देकर बाहर कर दिया। दोनों के बीच 70 लाख का इनाम भी बांटा गया।

PunjabKesari


पिछले एपिसोड की शुरुआत शाक के घेरे से हुई जहां अपूर्वा मखीजा को एलिमिनेट किया गया। आखिरी दिन खेल के अनुसार, जैस्मीन भसीन की हत्या हर्ष गुजराल और पूरव झा ने की थी। इसका मतलब है कि ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले टॉप- 5 प्रतियोगी उर्फी, निकिता, सुधांशु, पूरव और हर्ष थे। सबसे जरूरी बात तब हुई जब पूरव ने बिलियर्ड रूम में हर्ष के साथ अपनी अगली चाल के बारे में चर्चा की जिसे उर्फी ने बाहर से सुना। अंतिम घेरे में उर्फी ने कहा कि उन्हें लगता है कि पूरव गद्दार है और इसी वजह से उनका एलिमिनेशन हुआ।

PunjabKesari

इसके बाद, उर्फी जावेद और निकिता ने फिनाले में गद्दारों को वोट देने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा किया। अंत में दोनों जिंदा बचने वाली आखिरी महिलाएं थीं और उन्हें शो का विनर घोषित किया गया। उनके बीच ₹70,05,000 बांटी गई। 

PunjabKesari


'द ट्रेटर्स' के भारतीय वर्जन में 20 प्रतियोगी शामिल थे- पूरव झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, आशीष जी विद्यार्थी, अपूर्व उर्फ रिबेल किड, उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, लक्ष्मी मांचू, रफ़्तार, एलनाज नोरौजी, निकिता लूथर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, जानवी गौर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, साहिल सलाथिया और सूफी मोतीवाला। शो में कंटेस्टेंट्स का एक ग्रुप था, जिन्हें मिलकर इनोसेंट्स से गद्दारों को खत्म करना था। इनोसेंट्स को यह पता लगाने का काम सौंपा गया था कि गद्दार कौन हैं और खेल में उनकी ‘हत्या’ होने से पहले उन्हें वोट देकर बाहर करना था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!