नागार्जुन ने ‘कुली: द पावरहाउस’ में विलेन बनने के लिए 7 बार सुनी थी स्क्रिप्ट

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Aug, 2025 03:17 PM

nagarjuna heard the script 7 times to become the villain in  coolie the powerho

सन पिक्चर्स की रजनीकांत–लोकेश कनगराज की मेगा पैन-इंडिया एक्शन स्पेक्टेकल कुली: द पावरहाउस कल यानी 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सन पिक्चर्स की रजनीकांत–लोकेश कनगराज की मेगा पैन-इंडिया एक्शन स्पेक्टेकल कुली: द पावरहाउस कल यानी 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म अपने भव्य पैन-इंडिया स्टारकास्ट के लिए पहले से ही सुर्खियों में है, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज पॅकेज हैं नागार्जुन, जो पहली बार रुपहले पर्दे पर विलेन के रूप में नज़र आएंगे।

रजनीकांत के सामने विलेन बनने के उनके अनुभवों के बारे में जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया तो नागार्जुन ने बताया, "जब डायरेक्टर लोकेश कनगराज पहली बार मेरे पास आए, तो उन्होंने पहले बेहद विनम्रता से मुझसे पूछते हुए कहा कि अगर मैं आपको एक विलेन का रोल ऑफर करूं तो आपको कोई आपत्ति तो नहीं होगी? अगर आप नहीं करना चाहें, तो कोई बात नहीं। मैं बस एक कप चाय पियूँगा, बातें करूंगा और चला जाऊंगा।”

यह सुनकर नागार्जुन ने उनसे स्क्रिप्ट सुनाने को कहा, और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, वे पूरी तरह इसमें डूबते चले गए। दमदार कहानी, गहराई वाला किरदार और लोकेश की भव्य सिनेमाई कल्पना ने उन्हें बांध लिया। 

इतना ही नहीं, नागार्जुन को उनका किरदार और कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने उस मीटिंग के बाद भी लोकेश को 6–7 बार दोबारा बुलाकर उस पर चर्चा की। हालांकि जितनी बार उन्होंने इसकी कहानी सुनी, इस फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता और यकीन बढ़ता गया और उन्होंने तय कर लिया कि लिविंग लेजेंड रजनीकांत के साथ उन्हें यह प्रोजेक्ट करना ही चाहिए।

अब जब फिल्म बनकर रिलीज के लिए तैयार है, तो फ़िल्मी पंडितों ने ये बात साफ़ कर दी है कि लोकेश की कहानी कहने की कला, रजनीकांत का करिश्मा और नागार्जुन का ज़बरदस्त विलेन अवतार, 'कुली - द पावरहाउस' को सचमुच पावरहाउस बनाने वाले हैं।

₹400 करोड़ बजट की मेगा-प्रोडक्शन फिल्म 'कूली: द पावरहाउस', रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, साउबिन शाहीर और श्रुति हासन जैसे सितारों के साथ भारतीय एक्शन सिनेमा की परिभाषा बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फिलहाल 'जेलर 2' और 'AA 22 X A6' जैसी बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुकी सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी और 'विक्रम', 'लियो', 'कैथी', 'मास्टर' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म, रिलीज़ से पहले ही देशभर में जुनून और दीवानगी पैदा कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!