सुष्मिता सेन को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, खराब तबीयत के चलते समारोह में नहीं हो पाईं शामिल तो पिता ने स्टेज लिया सम्मान

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Aug, 2023 02:03 PM

sushmita sen received doctorate degree father took the honour at stage

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। एक्ट्रेस को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से वह कॉन्वोकेशन में शामिल नहीं हो पाईं। ऐसे में उनके पिता सुबीर सेन ने स्टेज पर जाकर बेटी का...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। एक्ट्रेस को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से वह कॉन्वोकेशन में शामिल नहीं हो पाईं। ऐसे में उनके पिता सुबीर सेन ने स्टेज पर जाकर बेटी का सम्मान हासिल किया। अब यह वीडियो सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर खुशी जाहिर की है।

PunjabKesari


सुष्मिता सेन ने कॉन्वोकेशन से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कहा कि यह हमेशा से उनके पिता का सपना था। उन्हें स्टेज पर सम्मान पाता देख सुष्मिता को बेहद खुशी हुई है। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं-  नमस्कार, आप सभी से माफी मांगना चाहूंगी, क्योंकि मैं इस कॉन्वोकेशन का हिस्सा नहीं बन सकी। वाकई, मैं आप सभी से सामने से मुलाकात करना चाहती थी। वायरल के चलते डॉक्टर ने मुझे रेस्ट करने की सलाह दी थी, जिस वजह से मैं सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाई।

 

उन्होंने आगे कहा-कॉन्वोकेशन में पहुंचे चीफ गेस्ट श्री नारायणमूर्ति जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं हमेशा से आपकी फैन रही हूं। मैं इस कॉन्वोकेशन में आपकी स्पीच सुनना चाहती थी। मैं आपसे मिलना चाहती थी। आपसे मिलना अभी भी मेरी विश लिस्ट का हिस्सा है।

 

PunjabKesari

 

सुष्मिता ने पोस्ट में आगे बताया कि यह हमेशा उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट का सम्मान हासिल करे। उन्होंने कहा- ‘तब मेरी जिंदगी के अलग प्लान्स थे। 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनने का सपना लिए, मैं इंडिया से चली गई। मैंने बाबा से वादा किया था कि मैं उनका यह सपना जरूर पूरा करूंगीं। मैं डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करूंगी। आज अपने पिता को यह सम्मान लेता देख मेरी आंखों में आंसू आ गए। यह मेरी जिंदगी का सबसे खास वक्त था, जिसे मैं हमेशा याद करूंगी। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।’


इसके अलावा एक पोस्ट में सुष्मिता सेन ने अपने सर्टिफिकेट की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं। फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!