Edited By Deepender Thakur, Updated: 12 Aug, 2022 05:55 PM
जेनेलिया के रील देखना पसंद करती हैं सोनम कपूर।
नई दिल्ली। कॉफ़ी विद करण का नवीनतम एपिसोड बहुत हँसी, सच्चाई बम, कुछ दिलचस्प खुलासे और भाई-बहन की जोड़ी सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के बीच एक मजेदार सौहार्द के साथ आता है। जहां सोनम ने कान्स में अपनी गर्भावस्था से लेकर मेहमानों तक कई विषयों पर बात की, वहीं उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख को उनके सोशल मीडिया गेम के लिए भी सराहा। उन्होंने कहा "मुझे उनकी रील देखना बहुत पसंद है,मैं लगातार सोशल मीडिया पर उनको फॉलो कर रही हूं।"
सोनम ने जेनेलिया और रितेश के बीच प्यार पर भी कमेन्ट्स कर बताया कि मुझे लगता है कि हम सभी इसके लिए निश्चित रूप से सहमत हो सकते हैं। रीलों, वीडियो या यहां तक कि इंटरव्यू में दोनों को देखकर, खुलापन और आराम जो वे एक दूसरे के साथ साझा करते हैं