Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2024 03:03 PM
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को अब करीब एक महीना पूरा होने जा रहा है। एक्ट्रेस ने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने दोस्तों संग जमकर बेचुलर पार्टी की थी, जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को अब करीब एक महीना पूरा होने जा रहा है। एक्ट्रेस ने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने दोस्तों संग जमकर बेचुलर पार्टी की थी, जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी मजेदार बात बताई है। अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा- मैं एक शांत बैचलरेट पार्टी चाहती थी, लेकिन लड़कियों ने मुझे ड्रेस अप करने और पूरी रात नाचने के लिए मजबूर कर दिया!!! हालांकि शिकायत नहीं है।
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक शिमरी ड्रेस में बेहद स्टनिंग और हॉट लग रही हैं। इस ड्रेस में वह अपनी टोन्ड लेग्स जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं और पैरों में उन्होंने मैचिंग कलर की हील्स पहनी है।
न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करती सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।
काम की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म काकुड़ा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।