Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jun, 2022 01:56 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपने परिवार संग बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 20 जून को शिल्पा ने मां सुनंदा का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर लंदन में अपनी...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपने परिवार संग बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 20 जून को शिल्पा ने मां सुनंदा का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर लंदन में अपनी मम्मी के लिए छोटी सी पार्टी होस्ट की। सुनंदा ने बेटी शिल्पा,शमिता और नाती वियान राज कुंद्रा, नातिन समीषा शेट्टी कुंद्रा के साथ मनाया।
मां के बर्थडे पर शिल्पा ने अपने हाथों से केक बनाया। वीडियो में हम सुनंदा को उनके नाती वियान के साथ केक काटते हुए देख सकते हैं और उनकी बेटियां शिल्पा और शमिता उसके बगल में खड़ी थीं।
शिल्पा अपनी बच्ची समीशा को अपनी बाहों में पकड़े हुई थीं, जो नीचे उतरने के लिए उत्सुक थी। इन तस्वीरों में समीषा के क्यूट अंदाज ने सबका दिल जीता। आप देख सकते हैं कि जैसे ही सुनंदा शेट्टी केक पर लगी मोमबत्तियों को बुझाने लगती हैं।
मां की बाहों कैद समीषा भी नानी के बर्थडे केक पर लगी मोमबत्तियों को बुझाने की कोशिश करती है।
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां सुनंदा शेट्टी को बर्थडे विश करने के लिए एक सुंदर वीडियो शेयर किया था। वीडियो में बहुत सारी थ्रोबैक फोटो को जोड़ा गया था। वीडियो के अंत में इसके ऊपर उन्होंने लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे, मां।'
शिल्पा ने कैप्शन में लिखा था- 'मेरी दुनिया, मेरी चट्टान, मेरी बेस्टी, मेरी चीयरलीडर, मेरा बल, मेरे सूरज-चांद और शाइनिंग स्टार ... आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!'