Edited By suman prajapati, Updated: 23 May, 2024 04:48 PM
सुपरस्टार शाहरुख खान बीते बुधवार लू लगने और डीहाइड्रेशन की समस्या के बाद अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। आज दूसरे दिन भी किंग खान अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। ऐसे में एक्टर के फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान बीते बुधवार लू लगने और डीहाइड्रेशन की समस्या के बाद अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। आज दूसरे दिन भी किंग खान अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। ऐसे में एक्टर के फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
किंग खान की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए पूजा ददलानी में अपने पोस्ट में लिखा- 'मिस्टर खान के सभी चाहने वालों और शुभचिंतको वो अब ठीक हैं। आपके प्यार, प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद।'
बता दें, अहमदाबाद में केकेआर के मैच के बाद शाहरुख खान ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। कहा जा रहा है कि उन्हें तेज गर्मी की वजह से लू लग गई थी और डिहाइड्रेशन हो गया था जिसके बाद उन्हें बुधवार की दोपहर 2 बजे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।