Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Dec, 2021 10:09 AM
बी-टाउन के गलियारों में इन दिनों स्टार किड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की दोस्ती के खूब चर्चे हो रहे हैं। दोनों को अक्सर कई बार जगह स्पाॅट किया जाता है। वहीं रविवार को एक बार फिर सारा जाह्नवी को स्पाॅट किया गया हालांकि इस दौरान उनके साथ इब्राहिम...
मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इन दिनों स्टार किड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की दोस्ती के खूब चर्चे हो रहे हैं। दोनों को अक्सर कई बार जगह स्पाॅट किया जाता है। वहीं रविवार को एक बार फिर सारा जाह्नवी को स्पाॅट किया गया हालांकि इस दौरान उनके साथ इब्राहिम अली खान भी थे।
तीनों स्टार किड को AP Dhillon के काॅन्सर्ट पर पहुंचे थे। खास बात ये थी कि सारा, इब्राहिम और जाह्नवी लग्जरी गाड़ी को छोड़ मुंबई की काली पीली टैक्सी में नजर आए। सारा इस दौरान व्हाइट स्पाॅट्रस ब्रा के साथ लाइट ग्रीन शाॅर्ट और जैकेट में कूल दिखीं।
वहीं जाह्नवी ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। इब्राहिम की बात करें तो वह ब्लू शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे।
तीनों के काॅन्सर्ट के अंदर के भी कुछ वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में जाह्नवी चोटिल होने के बावजूद भी AP Dhillon के गानों पर दोस्तों संग जमकर थिरक रही हैं। फैंस स्टार किड्स के इन वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते सारा ने अपने दिल्ली दौरे की कई तस्वीरें और क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इस दौरान उनके साथ जाह्नवी भी थी। दिल्ली ट्रिप के एक बूमरैंग वीडियो में सारा इंडिया गेट पर कुल्फी का लुत्फ उठाते हुए जाह्नवी को चिढ़ाती नजर आ रही हैं।
काम की बात करें तो सारा फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। बीते दिनों का फिल्म 'अतरंगी रे' का गाना 'चकाचक' रिलीज हुआ है। 'अतरंगी रे' के अलावा वे 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' और 'नखरेवाली' में भी दिखाई देंगी।
वहीं जाह्नवी की बात करें तो वह गुड लक जैरी,'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'मिली' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।