Edited By Shivani Soni, Updated: 03 Aug, 2024 05:08 PM
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर सलमान खान, उनके परिवार के सदस्य और बॉलीवुड के कई सितारे अर्पिता की ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसे...
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर सलमान खान, उनके परिवार के सदस्य और बॉलीवुड के कई सितारे अर्पिता की ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसे बड़े नाम भी मौजूद थे।
<
बता दें, अर्पिता के बर्थडे बैश की कुछ इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अर्पिता अपने भाई सलमान, पति आयुष शर्मा और बच्चों को केक खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अर्पिता खान ने सबसे पहले केक सलमान खान को खिलाया, जबकि सलमान इस दौरान बेहद सादे लुक में नजर आए। इस पार्टी में टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया, सोहेल के बेटे निर्वाण खान और अलवीरा अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री भी शामिल थे।
इस मौके पर एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी डियरेस्ट डार्लिंग अर्पिता खान शर्मा। हम आपसे प्यार करते हैं। आपका आने वाला साल शानदार रहे।” वीडियो में अर्पिता अपने परिवार के साथ केक काटते और भाई सलमान को केक खिलाते नजर आ रही हैं। लोग सलमान और अर्पिता की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं और सलमान को दुनिया का सबसे अच्छा भाई मान रहे हैं।
इस पार्टी में सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी शामिल हुईं। सलमान ने अपनी बहन की खुशी में पूरी तरह से शामिल होकर दोनों के बीच के प्यार को सेलिब्रेट किया।