Edited By kahkasha, Updated: 02 Jun, 2023 01:47 PM
टाइगर 3 के सेट से सलमान खान और शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसी का भाई किसी की जान के बाद अब सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं। फैंस भाईजान की इस फिल्म के लिए सुपर-डुपर एक्साइटिड हैं। वहीं, इस फिल्म के लिए फैंस उत्सुकता का कारण शाहरुख खान भी है। फिल्म में किंग खान का कैमियों करते नजर आएंगे। इस बीच दोनों स्टार्स का फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है।
टाइगर 3 के सेट से लीक हुआ सलमान-शाहरुख का वीडियो
जी हां, टाइगर 3 के सेट से सलमान खान और शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पहले सलमान और फिर शाहरुख खान की झलक देखने को मिली है। दोनों स्टार्स सेट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, लुक की बात करें तो, किंग खान अपने पठान वाले लुक में नजर आ रहे हैं, तो वहीं भाईजान ने ब्राउन शेड की टीशर्ट और ब्लैक कार्गो पैंट पहनी हुई है। एक्टर के फेस पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by neelikhan (@neelikhan786)
इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
इस वीडियो के बाद तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि, सलमान की ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म भाईजान के अपोजिट कैटरीना कैफ ही दिखाई देंगी।