Dance Plus Pro 7: रितेश पाल के सिर सजा जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख
Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2024 02:30 PM

डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो 7' को अपना विनर मिल चुका है। 3 मार्च को 'डांस प्लस प्रो 7' का ग्रैंड फिनाले हुआ। छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने शो का खिताब अपने नाम किया है। रितेश शक्ति मोहन की डांस टीम के कंटेस्टेंट थे। शो की ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को...
मुंबई: डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो 7' को अपना विनर मिल चुका है। 3 मार्च को 'डांस प्लस प्रो 7' का ग्रैंड फिनाले हुआ। छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने शो का खिताब अपने नाम किया है। रितेश शक्ति मोहन की डांस टीम के कंटेस्टेंट थे। शो की ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को 15 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिली।
फिनाले में राकेश साहू और अमन-कुणाल को कड़ी टक्कड़ देते हुए रितेश ने ये विनर की ट्राफी अपने नाम की है। शो के फर्स्ट रनअप राकेश साहू को रहे, जिन्हें 5 लाख रूपये का चेक मिला। वहीं अमन-कुणाल दूसरे रनरअप रहे और इन्हें भी 5 लाख का इनका मिला।
रिशेत की जीत पर शक्ति मोहन ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका मैं इंतजार कर रही था। क्या शानदार सीजन रहा। मैं इसके लिए सुपर ग्रेटफुल हूं। मैं रितेश को ढेर सारी बधाइयां देना चाहूंगी।
Related Story

निक जोनस पर चढ़ा बीवी प्रियंका के 21 साल पुराने गाने का खुमार, भाइयों के साथ 'मुझसे शादी करोगी'...

नशे में धुत शख्स ने नोरा फतेही की कार को मारी जोरदार टक्कर, दूर जा गिरीं एक्ट्रेस, सिर पर आई चोट

सलमान खान के ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीज़र के दिल जीतने की 5 वजहें

तमन्ना भाटिया ने अपने हाथों से सजाया Christmas Tree, रेड आउटफिट में दी फेस्टिव Vibes

Pulkit Samrat B' Day SPL: कॉमेडी से फैंटेसी तक, बहुमुखी किरदारों से सजी एक सतत अभिनय यात्रा

Year Ender 2025: इन कपल्स के हंसते-खेलते रिश्ते को लगी नजर, किसी का 4 महीने तो किसी का 15 साल बाद...

भाई की शादी में ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर नाचे ऋतिक रोशन, पिता संग बेटे रेहान-ऋदान ने भी जमाई...

बीवी के हद से दीवाने हैं अरबाज खान, कंधे पर लिखवाया पत्नी शूरा का नाम, फोटो ने जीत लिया फैंस का दिल

मशहूर एक्टर इसायाह का 71 की उम्र में निधन, The Wire से मिली थी खास पहचान

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को मिला दूसरा करोड़पति, इस सवाल का जवाब देकर झारखंड के बिप्लब ने जीते 1...