Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2024 01:46 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना अब तक फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पर निशाना साध चुकी हैं। आलिया भट्ट तो उनके रडार में रहती हैं। कंगना ने उन्हें 'आम एक्ट्रेस' से लेकर 'रोमकॉम बिंबो'... क्या कुछ नहीं कह...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना अब तक फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पर निशाना साध चुकी हैं। आलिया भट्ट तो उनके रडार में रहती हैं। कंगना ने उन्हें 'आम एक्ट्रेस' से लेकर 'रोमकॉम बिंबो'... क्या कुछ नहीं कह डाला लेकिन आलिया ने कभी पलटकर जवाब नहीं दिया। वहीं अब रणदीप हुड्डा अपनी को-स्टार आलिया के सपोर्ट में आए। उनका कहना है कि आलिया को बिना वजह टारगेट किया गया जोकि गलत है और इसलिए उन्होंने हमेशा आलिया का साथ दिया।
उन्होंने आलिया संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की और बिना नाम लिए कंगना पर हमला भी बोला। रणदीप हुड्डा ने एक इंटरव्यू में कहा- हाइवे की शूटिंग के दौरान मेरा आलिया के साथ एक स्प्रिचुअल (आध्यात्मिक तौर पर) बॉन्ड बन गया था। उनकी तरफ से कैसा है, मुझे नहीं पता लेकिन मेरी तरफ से हमेशा ऐसा ही था। मैंने उन्हें हमेशा नई चीजें करते हुए देखा है। इसलिए मैं उनके साथ खड़ा रहा क्योंकि उन्हें बिना वजह टारगेट किया गया।'
इसके बाद रणदीप हुड्डा ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा-'अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स और कलीग्स को उस चीज के लिए टारगेट करना जो आपको नहीं मिला है ये गलत है। जबकि मुझे लगता है कि इंडस्ट्री ने आपको बहुत कुछ दिया है।'
जब आलिया की फिल्म 'गली ब्वॉय' (2019) रिलीज हुई थी, तब कंगना ने लिखा था कि उन्हें आलिया की परफॉर्मेंस देखकर शर्म आती है। उन्होंने लिखा-'आम काम करने वालों को फालतू का पैंपर मत करो।' हालांकि जब आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई थी तब उन्होंने इस बात के लिए तारीफ की थी कि मूवी माफिया ने महिला-केंद्रित फिल्म बनाई। इस ट्वीट के बाद ही रणदीप ने तुरंत आलिया के बचाव में ट्वीट था। उन्होंने लिखा था- 'डियर आलिया, उम्मीद है कि आप दूसरे एक्टर्स की राय को खुद पर हावी नहीं होने देंगी। अच्छे काम के लिए आपको बधाई।'
मालूम हो कि रणदीप और कंगना पहले साथ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। दोनों ने 'उंगली' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' फिल्म में काम किया है।