Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Feb, 2024 11:54 AM
बीता हफ्ता बी-टाउन का सबसे अच्छा हफ्ता रहा। बीते हफ्ते हर कोई बाॅलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक वेडिंग का हिस्सा रहा। 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में जैकी भगनानी संग शादी रचाई। कपल ने शादी के कुछ घंटों बाद वेडिंग तस्वीरें शेयर की जिसे...
मुंबई: बीता हफ्ता बी-टाउन का सबसे अच्छा हफ्ता रहा। बीते हफ्ते हर कोई बाॅलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक वेडिंग का हिस्सा रहा। 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में जैकी भगनानी संग शादी रचाई। कपल ने शादी के कुछ घंटों बाद वेडिंग तस्वीरें शेयर की जिसे हर कोई देखता रह गया।
शादी की तस्वीरों के बाद कपल ने रविवार को अपनी संगीत सेरेमनी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी। अभी लोगों के दिमाग से ये तस्वीरें उतरी नहीं थी कि रकुल ने से जुड़ी एक और सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर दी। अब नई दुल्हनिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं जो सामने आते ही चर्चा में आ गई हैं।
अपनी मेहंदी सेरेमनी में रकुल ओरेंज कलर के लंहगे में खूब जचीं। लहंगे के साथ रकुल ने स्ट्रैपी नारंगी और गुलाबी चोली पेयर की थी। उन्होंने अपने लुक को शोल्डर ग्रेजिंग पर्ल इयररिंग्स से पूरा किया।मिनिमल मेकअप,शोल्डर ग्रेजिंग पर्ल इयररिंग्स रकुल के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
रकुल प्रीत सिंह ने फूलों को हेयर एक्सेसरीज़ के रूप में चुना जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है। वहीं जैकी चैरी कलर के कुर्ता पजामा में जच रहे हैं। पिया के नाम की मेहंदी लगते ही रकुल का चेहरा चहक उठता है। दुल्हनिया अपने दुल्हे संग जमकर थिरकती दिख रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ रकुल ने लिखा-'मेरे जीवन में रंग भर रही हूँ।'