मांग में सिंदूर...सिंपल सूट पहन प्रेग्नेंट Rubina ने पति संग किया गणपित बप्पा का विसर्जन, होने वाले बच्चे के लिए की प्रार्थना
Edited By kahkasha, Updated: 24 Sep, 2023 04:35 PM
रूबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एजॉय कर रही हैं। वे हाल ही में अपने वेकेशन से लौटी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने गणपति बप्पा को भी विदाई दे ही। एक्ट्रेस ने गणपित बप्पा को विदा करते हुए एक वीडियो शेयर की है। जिसे देख फैंस उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
रूबीना ने किया गणपति बप्पा का विसर्जन
रूबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में एक्ट्रेस अपने पति अभिनव के साथ गणपति बप्पा को विसर्जित करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वे स्काई ब्लू कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं, अभिनव ने लाल रंग के कुर्ते के साथ ब्लू डेनिम पहनी हुई है। कपल समुद्र किनारे गणपति की पुजा-अर्चना कर उन्हें विसर्जित करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)
जल्द ही मां बनने वाली हैं रूबीना दिलैक
बता दें कि, रूबीना जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। उन्होंने हाल में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। जिसके बाद से वह तमाम फोटोज और वीडियोज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। फिलहाल रूबीना की डिलवरी डेट सामने नहीं आई हैं लेकिन कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अगले साल के शुरुआत में बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
Related Story
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, नाक में नथ..शादीशुदा लुक में नजर आईं तमन्ना भाटिया, सिकंदर का...
महीने में दूसरी बार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन, 'भूल भुलैया' के हिट होते ही बप्पा के...
बप्पी दा की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी बेटे ने दी श्रद्धांजलि, फैमिली संग मिलकर काटा केक
ब्रैड पिट ने एंजेलिना से मांगी बच्चों से मिलने की भीख , कहा - यह दूरी मुझे खा रही है
कभी हाथ में डायपर तो कभी दूध की बोतल, डैड ड्यूटी निभाने में व्यस्त वरुण, एटली से मांगी बच्चे को...
दिसंबर की सर्दी में डीपनेक वेलवेट सूट में शहनाज का खूबसूरत अंदाज, लेटेस्ट तस्वीरों में नजाकत के साथ...
क्या तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस ने लगाए कयास
जाॅनी डेप की एक्स वाइफ Amber Heard के घर गूंजेगी किलाकरी,तलाक के 7 साल बाद दूसरी बार हैं प्रेग्नेंट
एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आए कैटरीना-विक्की, पीच सूट और चेहरे पर स्माइल से 'मिसेज कौशल'...
घुटनों पर बैठ कपूर खानदान के लाडले ने मंगेतर को पहनाई रिंग, Bride To Be अलेखा के लुक ने चुराई...