मीडिया के इस सवाल पर शरमाती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, कहा ‘अभी मेरी शादी...’
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 25 Jun, 2023 01:02 PM

इवेंट को दौरान एक्ट्रेस को मीडिया ने घेर लिया और शादी को लकर कई सवाल किए।
मुंबई। हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ मंगनी की थी। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीती रात एक्ट्रेस मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां मीडिया ने उनसे शादी को लेकर सवाल किए।
एक्ट्रेस इवेंट में ब्लैक गाउन में हॉट लग रहीं थीं। इवेंट को दौरान एक्ट्रेस को मीडिया ने घेर लिया और शादी को लकर कई सवाल किए। इसी के चलते भीड़ में किसी ने पूछा कि शादी के बाद आपकी जिन्गी कैसी चल रही है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा ‘अभी मेरी शादी नहीं हुई हैं।’
इसके अलावा मीडिया ने उनसे यह भी पूछा कि शादी कब है? हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का इंतजार उनके चाहने वाले बेसब्री से कर रहें हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इसकी पक्की तारीख किसी को नहीं बताई है।
Related Story

अगर कोई मेरे दरवाजे पर आता है तो अपना लूंगी..दूसरी शादी के लिए तैयार हैं मलाइका! कहा- मैं उससे मूव...

मुझे नहीं लगता मेरे भाई की नेचुरल मौत हुई..संजय कपूर की बहन मंधीरा ने उठाए सवाल, प्रिया सचदेव पर...

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार-इमोशन और हंसी से भरपूर फेस्टिव...

दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में पेड्डी की शूटिंग करते नजर आए राम चरण! हाथ में झोला थामे राष्ट्रपति भवन...

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भीड़ देख हैरान रह गए थे मनोज देसाई, हेमा मालिनी को लेकर बोले- अच्छा हुआ...

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्तिक ने लिया भगवान का आशीर्वाद,...

कार्तिक-अनन्या ने गुरुद्वारा बंगला साहिब ने टेका माथा, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की...

Movie Review: हल्की-फुल्की कहानी में गहरा इमोशनल टच लेकर आती है ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’

'मैं सेट पर अकेली थी, वो मेरे..एक्ट्रेस ने किया फिल्ममेकर की गंदी डिमांड का खुलासा

Exclusive Interview: 'हक’ में मेरा किरदार सच्चा और इमोशनल है, कोई विलेन नहीं- वर्तिका सिंह