मीडिया के इस सवाल पर शरमाती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, कहा ‘अभी मेरी शादी...’
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 25 Jun, 2023 01:02 PM
इवेंट को दौरान एक्ट्रेस को मीडिया ने घेर लिया और शादी को लकर कई सवाल किए।
मुंबई। हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ मंगनी की थी। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीती रात एक्ट्रेस मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां मीडिया ने उनसे शादी को लेकर सवाल किए।
एक्ट्रेस इवेंट में ब्लैक गाउन में हॉट लग रहीं थीं। इवेंट को दौरान एक्ट्रेस को मीडिया ने घेर लिया और शादी को लकर कई सवाल किए। इसी के चलते भीड़ में किसी ने पूछा कि शादी के बाद आपकी जिन्गी कैसी चल रही है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा ‘अभी मेरी शादी नहीं हुई हैं।’
इसके अलावा मीडिया ने उनसे यह भी पूछा कि शादी कब है? हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का इंतजार उनके चाहने वाले बेसब्री से कर रहें हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इसकी पक्की तारीख किसी को नहीं बताई है।