Edited By suman prajapati, Updated: 28 May, 2021 12:54 PM
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून को एक साल पूरा होने जा रहा है। हालांकि ये कि अब तक भी ये केस सुलझा नहीं है और मामले की जांच चल रही है। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। सुशांत के दोस्त...
बॉलीवुड तड़का टीम. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून को एक साल पूरा होने जा रहा है। हालांकि ये कि अब तक भी ये केस सुलझा नहीं है और मामले की जांच चल रही है। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को एक्टर की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर हैदराबाद से मुंबई लाई है।
बता दें, अभी पिछले हफ्ते ही सिद्धार्थ पिठानी की सगाई हुई हैं, जिसकी तस्वीरें काफी चर्चा में रहीं।
मालूम हो, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उछला तो पूछताछ वाली लिस्ट में सिद्धार्थ पिठानी का नाम भी शामिल था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सुशांत के सुसाइड की खबर सामने आई तो सबसे पहले सिद्धार्थ ने ही सुशांत को घर के अंदर पंखे से लटके हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और हॉस्पिटल को फोन पर जानकारी दी थी।