Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Nov, 2020 08:23 AM
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड का ड्रग्स एंगल खंगाल रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को बड़ी गिरफ्तारी की। ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एजेंसी ने ''फिर हेरी फेरी'' सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके प्रोड्यूसर फिरोज...
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड का ड्रग्स एंगल खंगाल रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को बड़ी गिरफ्तारी की। ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एजेंसी ने 'फिर हेरी फेरी' सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने फिरोज की पत्नी शबाना सईद को अरेस्ट किया।
इसकी जानकारी खुद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दी। समीर ने बताया कि उनकी टीम ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को अरेस्ट किया है।
इससे पहले रविवार को ही एनसीबी ने मुंबई में कई ठिकानों पर रेड की थी। एजेंसी ने फिरोज के घर पर भी रेड डाली और इसमें ड्रग्स बरामद की। एजेंसी को छापेमारी में 10 ग्राम मैरीजुआना (ड्रग्स) के अलावा 3 मोबाइल फोन भी मिले। इसके बाद एजेंसी ने प्रोड्यूसर की पत्नी को समन भेजा और शाम होते-होते अरेस्ट कर लिया। सूत्रों की मानें तो जिस वक्त एनसीबी फिरोज के घर पहुंची उस वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे।
काम की बात करें तो प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अब तक कई हिट फिल्मों के प्रोडक्शन में योगदान दिया। इनमें 2006 में आई फिल्म फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, फूल एंड फाइनल, वेलकम, कारतूस आदि शामिल है।