मुकेश अंबानी की नातिन आदिया को मिला 108 सोने की घंटियों वाला अनोखा तोहफा, मीनिंगफुल मैसेज देती हैं ये Bells

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2023 11:59 AM

mukesh ambani granddaughter aadiya got unique gift of 108 gold bells

देश के सबसे बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी लग्जरी पार्टियों के लिए तो जाने ही जाते हैं, वहीं उनकी बहू-बेटियां भी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। अंबानी फैमिली में चाहे कोई छोटा सा सेलिब्रेशन भी क्यों न हो,...

बॉलीवुड तड़का टीम. देश के सबसे बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी लग्जरी पार्टियों के लिए तो जाने ही जाते हैं, वहीं उनकी बहू-बेटियां भी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। अंबानी फैमिली में चाहे कोई छोटा सा सेलिब्रेशन भी क्यों न हो, वह भी चर्चा का विषय बन जाता है। पिछले साल नवंबर में मुकेश की बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों (बेटा कृष्णा और बेटी आदिया) को जन्म दिया था। हाल ही में उनकी नन्हीं बेटी को एक बेश्कीमती गिफ्ट मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि ये गिफ्ट 108 सोने की घंटियों, लाल रंग, दीयों और फूलों से सजा है। इस गिफ्ट में ड्रावर्स की कई लेयर हैं जिनमें खूबसूरत पिंक रैपर में कई खास तोहफे सजाए गए हैं। 108 सोने की घंटियां अपने आप में एक मीनिंगफुल मैसेज देती हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gifts Tell All (@giftstellall)

मुकेश अंबानी की नातिन आदिया को मिले इस खास तोहफे को देवी शक्ति से जोड़कर देखा जाता है। मां शक्ति की 108 घंटियां उनके आशीर्वाद के लिए फलदायी मानी जाती हैं। साथ ही हिंदू वेदों के 108 मंत्रों की भी प्रतीक हैं। इस गिफ्ट में अलग-अलग स्टेज पर हिंदू देवी-देवताओं की महत्वता और शक्ति का वर्णन है, साथ ही ये गिफ्ट एक-एक कर 9 लेयर्स में सजाया गया है। गिफ्ट में आदिया का नाम ‘आदिया शक्ति’ लिखा गया है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!