Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Oct, 2022 11:54 AM
बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को एंजाॅय कर रही हैं। बिपाशा जल्द ही पति करण सिंह ग्रोवर संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। फिलहाल ये कपल अपने बेबी के लिए काफी एक्साइटेड है।बिपासा बसु भी अपनी प्रेग्नेंसी काफी एंजॉय...
मुंबई: बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को एंजाॅय कर रही हैं। बिपाशा जल्द ही पति करण सिंह ग्रोवर संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। फिलहाल ये कपल अपने बेबी के लिए काफी एक्साइटेड है।बिपासा बसु भी अपनी प्रेग्नेंसी काफी एंजॉय कर रही हैं।
बिपाशा की ड्यू डेट काफी नजदीक है ऐसे में माॅम- टू- बी एक्ट्रेस फुल बेड रेस्ट पर हैं। इस दौरान का एक वीडियो बिपाशा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'बेडरेस्ट मजेदार नहीं है जब बेबी के आने से पहले आपके पास इतना काम हो।'
बिपाशा ने 16 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने पति संग मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर लिखा था-'एक नया समय, एक नया फेज, एक नई रोशनी हमारी लाइफ के प्रिज्म में यूनिक शेड जोड़ रही है, हमें पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा संपूर्ण बनाती है।
हमने इस लाइफ को इंडीविजुअल रूप से शुरू किया और फिर हम एक-दूसरे से मिले और तब से हम थे दो. केवल दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार हमें देखने के लिए थोड़ा अनफेयर लग रहा था ... इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे अब तीन हो जाएंगे।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर 'डेंजरस' में देखा गया था जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी।