Edited By kahkasha, Updated: 02 Jun, 2023 12:43 PM
फिल्म की कहानी और मनोज की दमदार एक्टिंग को देखते हुए सिनेमाघरो में रिलीज कर दी गई है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी जिस भी फिल्म में होते हैं उसे दमदार बना देते हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म सिर्फ एक बंदा बाकी है रिलीज हुई है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया। लेकिन फिल्म की कहानी और मनोज की दमदार एक्टिंग को देखते हुए सिनेमाघरो में रिलीज कर दी गई है।
पब्लिक डिमांड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी बंदा
जी हां, ऐसा पहली बार हुआ कि किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया है। लेकिन पब्लिक की भारी डिमांड के बाद मेकर्स को ऐसा करना पड़ा है। इसकी जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- "बंदा आज से थिएटर्स में दस्तक दे रही है। भारी मांग के चलते फिल्म को रिलीज किया जा रहा है।"
सच्ची घटना पर आधारिक है फिल्म
फिल्म की कहानी का बात करें तो, ये सच्ची घटना पर आधारित है।फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एडवोकेट पीसी सोलंकी का किरदार निभाया है, जो एक धर्मगुरु को नाबालिगों के यौन शोषण के मामले में सजा दिलाने के लिए केस लड़ता है और सफल होता है। फिल्म 23 मई को जी5 पर रिलीज हुई थी।