Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Feb, 2024 04:09 PM
बी-टाउन में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी टूटते भी हैं। ईशा देओल-भरत तख्तानी के बाद अब एक और कपल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। ये और कोई नहीं बल्कि टीवी कपल अभिषेक मलिक और उनकी पत्नी सुहानी चौधरी है।
मुंबई: बी-टाउन में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी टूटते भी हैं। ईशा देओल-भरत तख्तानी के बाद अब एक और कपल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। ये और कोई नहीं बल्कि टीवी कपल अभिषेक मलिक और उनकी पत्नी सुहानी चौधरी है।
नौ महीने की डेटिंग के बाद 'कुमकुम भाग्य' एक्टर अभिषेक मलिक ने अक्टूबर 2021 सुहानी चौधरी से शादी रचाई थी। वहीं अब शादी के 2 साल बाद कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक ले रहे हैं। फिलहाल तलाक की कार्यवाही को लेकर चर्चा में हैं।
एक्टर ने पुष्टि की, 'हां, यह सच है कि सुहानी और मैं अलग हो रहे हैं और लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपनी शादी में कम्पैटिबिलिटी और समझ जैसी परेशानियों का सामना किया।'
जहां अभिषेक ने कहा- 'हमारे बीच कोई गलत भावना नहीं है। हम केवल एक-दूसरे के साथ अच्छे बने रहेंगे।' वहीं अलग होने पर सुहानी ने कहा- 'हमारे बीच दिक्कते हैं, यह हमें तब पता चला जब हमने साथ रहना शुरू किया। हालांकि कोई शिकायत या पछतावा नहीं है। हमें एहसास हुआ कि हम दोनों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। अलग होना शायद हम दोनों के लिए सही फैसला है। मैं अभिषेक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।'
काम की बात करें तो अभिषेक ने 2012 में 'छल - शह और मात' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'दिल की नज़र से खूबसूरत', 'पुनर्विवाह - एक नई उम्मीद', 'स्प्लिट्सविल -7 ', 'प्यार तूने क्या किया', 'कैसी ये यारियां', 'भाग्यलक्ष्मी', 'एक विवाह ऐसा भी', 'ये है मोहब्बतें', 'कहां हम कहां तुम', 'पिंजरा खूबसूरती का', और 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।