Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2024 01:31 PM
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी टिनसेल टाउन में सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। कृति ने 15 मार्च को अपने प्यार पुलकित सम्राट संग शादी रचाई। कपल की ये शादी काफी सीक्रेट थी। ऐसे में कपल ने जब अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो वह देखते देखते...
मुंबई: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी टिनसेल टाउन में सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। कृति ने 15 मार्च को अपने प्यार पुलकित सम्राट संग शादी रचाई। कपल की ये शादी काफी सीक्रेट थी। ऐसे में कपल ने जब अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो वह देखते देखते वायरल हो गईं ।
वहीं अब कृति अपने ससुराल में हैं। कृति ने संस्कारी बहू की तरह घर की सारी जिम्मेदारी उठा ली। ससुराल पहुंची एक्ट्रेस ने शादी के बाद की सारी रस्में निभाईं। शादी के बाद अब पुलकित की दुल्हनिया कृति खरबंदा ने 'पहली रसोई' बनाई।
इस खास मौके पर कृति ने ससुराल वालों के लिए अपने हाथों से हलवा बनाया। इस दौरान की तस्वीरें कृति ने इंस्टा पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कृति रसोई में देसी घी का हलवा बनाती दिख रही हैं।
उन्होंने हल्वे पर खूब सारा मेवा डाला है। इस देसी घी का दादी सास को इतना पसंद आया कि वह बहूरानी की तारीफ करती नहीं थक रही।
दूसरी तस्वीर में कृति खरबंदा दादी सास को गले लगाए दिख रही हैं। इसके साथ ही, कैप्शन में उन्होंने बताया कि दादी सास को उनका बनाया हलवा काफी पसंद आया। कृति खरबंदा का ये अंदाज उनके फैंस को भी काफी अट्रैक्ट कर रहा है।
बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने दिल्ली एनसीआर में ही शादी की है। 13 मार्च से 15 मार्च तक दोनों की शादी चली। मानेसर के होटल में दोनों ने सात फेरे लिए। इस शादी में दोनों की फैमिलीज और करीब दोस्तों ने शिरकत की।