अकेला कुर्ता पहन सड़कों पर निकलीं आमिर की पत्नी, बिना मेकअप पहचानना हुआ मुश्किल

Edited By Neha, Updated: 22 Sep, 2019 02:50 PM

kiran rao spotted without makeup on bandra streets

एक्टर आमिर खान ने साल 2005 में स्क्रीन राइटर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर किरण राव से शादी की थी। आमिर और किरण बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। आमिर की पत्नी किरण लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं

मुंबई: एक्टर आमिर खान ने साल 2005 में स्क्रीन राइटर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर किरण राव से शादी की थी। आमिर और किरण बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। आमिर की पत्नी किरण लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन इन दिनों अक्सर उनको अलग-अलग जगहों पर देखा जाता है। हाल ही में एक बार फिर आमिर की 45 की स्क्रीनराइटर पत्नी को ब्रांद्रा में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

सामने आईं तस्वीरों में किरण सिर्फ ऑरेंज कलर का कुर्ता पहन अकेले ही बांद्रा की सड़कों पर घूमती नजर आईं। बिना मेकअप चश्मा लगाए हुए उनको पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।

PunjabKesari , किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

हालांकि, पैपराजी पर नजर पड़ते ही किरण ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए। किरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की पत्नी ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। वो मीरा नायर की ‘मॉन्सून वेडिंग’, आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ और ‘स्वदेस’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं।

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

2011 में किरण ने फिल्म डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया। बतौर प्रोड्यूसर उनके खाते में ‘तारे ज़मीन पर’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘पीपली लाइव’, ‘डेल्ही बेली’ ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्में हैं. इन सबके अलावा वो टीवी फिल्म ‘रूबरू रौशनी’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसे सोशल टीवी शोज़ को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं। 

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

इसके अलावा किरण अपने एक्टर पति के साथ मिलकर महाराष्ट्र में पानी की समस्या से लड़ने में लोगों की मदद भी कर रही हैं। वो अपने एनजीओ ‘पानी फाउंडेशन’ के तहत लोगों के बीच जाकर पानी की समस्या पर काम करती हैं। इसके लिए वो एक मराठी टीवी शो ‘तूफान आलया’ में भी आमिर के साथ नज़र आती हैं

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आमिर किरण से पहले रीना दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा है।

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

साल 2002 में आमिर ने रीना दत्ता को तलाक देने का फैसला किया था। रीना ने भी आमिर को आसानी से तलाक दे दिया। आमिर को रीना दत्ता ने वुमननाइजर बताया था। 28 दिसंबर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी कर ली। आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है। 

PunjabKesari, किरण राव इमेज, किरण राव फोटो, किरण राव पिक्चर, 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!