Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jul, 2024 03:45 PM

पूरा बॉलीवुड इस वक्त जहां मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट करने में बिजी है, वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने भाई की शादी को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने भाई वरुण की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह पिंक लुक...
बॉलीवुड तड़का टीम. पूरा बॉलीवुड इस वक्त जहां मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट करने में बिजी है, वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने भाई की शादी को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने भाई वरुण की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह पिंक लुक में खूब लाइमलाइट बटोरती दिख रही हैं। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- 'शादियां पूरे परिवार के लिए एक प्यारा समय होता है... प्रिय सीमा, रनौत परिवार में आपका स्वागत है, हम आपके लिए बहुत भाग्यशाली हैं, वरुण और सीमा को बधाई।'
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भाई की शादी में कंगना लहंगा लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने गोल्डन गोटे वाला रेड लहंगा पहना है और साथ में ग्रीन दुपट्टा भी कैरी किया है। इस लुक को उन्होंने हैवी नेकलेस, इयररिंग्स और बालों पर रेड फूल लगाकर कंप्लीट किया है।

माथे पर छोटी सी बिंदी उनके चलुक को चार-चांद लगा रही है। अपने भाई की शादी में कंगना बन ठनकर महफिल लूट रही हैं और अपनी फैमिली के साथ पोज दे रही है। एक तस्वीर में वह अपने प्यारे से भतीजे को गोद में लिए स्माइल करते हुए सबका दिल जीत रही हैं।

अपने इस पोस्ट में कंगना ने न्यूलीवेड भाभी और भाई की फोटो भी शेयर की है। शादी में कंगना की भाभी ने रस्ट कलर का लहंगा पहना और बेहद खूबसूरत दुल्हन बनीं। वहीं उनके भाई शेरवानी और सिर पर सेहरा सजाकर परफेक्ट दूल्हा बने।

इतना ही नहीं, भाई की शादी में कंगना का पहाड़ी लुक भी देखने को मिला। वह ग्रीन आउटफिट पहने और सिर पर पहाड़ी टोपी लगाए बेहद सुंदर दिखीं और अपने भाई-भाभी के बीच बैठ पोज देती दिखीं। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, कंगना रनौत ने हाल ही राजनीति में कदम रखा है और वह मंडी की लोकसभा सीट से सांसद है। वहीं, बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी।