पजामा पार्टी में आइरा-नुपुर ने दोस्तों संग मचाया खूब धूम-धड़ाका, लुंगी पहन डांस करते दिखे आमिर खान के दामाद
Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2024 12:05 PM
बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा खान अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों एंजाॅय कर रही है। 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान 10 जनवरी को उदयपुर में अपने प्यार नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेगीं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा खान अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों एंजाॅय कर रही है। 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान 10 जनवरी को उदयपुर में अपने प्यार नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेगीं।
इससे पहले प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। 8 जनवरी को दिन में मेहंदी सेरेमनी हुई और फिर रात में पजामा पार्टी हुई, जिसमें खूब धूम-धड़ाका हुआ। इस पजामा पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आए वीडियो में पजामा पार्टी में आइरा खान के होने वाले पति नुपुर शिखरे ने लुंगी पहनकर अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर जबरदस्त डांस किया है। इरा खान ने भी डांस में नुपुर का साथ दिया।
इसके अलावा पार्टी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें Bride Groom थिरकते नजर आ रहे हैं। फैंस इन वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
इससे पहले आइरा की मेहंदी सेरेमनी से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह शेड्स लगाए कुर्सी पर बैठ हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगवा रही थीं। इस दौरान वह नुपुर संग पोज दे रही थीं।
Related Story
एक्स वाइफ Reena Dutta के पिता की प्रार्थना सभा में पहुंचे आमिर खान, परिवार के अन्य सदस्य भी हुए...
Viral Video: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दुर्गा पूजा की धूम, भक्ति में झूमते दिखे लोग
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का धमाकेदार डांस, ‘मेरे महबूब’ गाने पर मचाया तहलका
58 की उम्र में भी जिम में खूब पसीना बहाते दिखे Salman Khan, फिल्म Sikandar से सामने आया एक्टर का...
दोस्तों संग वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं नोरा, पूल में चिल करती दिखीं 'दिलबर गर्ल'
Video: शाहरुख को देख बेकाबू हुए फैंस, किंग खान संग सेल्फी के लिए मची होड़, गार्ड्स ने बनाया सुरक्षा...
जुनैद खान ने कहा - मैं काम को किरदार के रूप में नहीं बल्कि कहानी के रूप में देखता हूं
'किक 2' का एलान, सलमान खान ने शेयर किया First Look
Paris Fashion Week में धमाल मचाने के बाद आराध्या संग ऐश्वर्या की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर मां-बेटी की...
Adnan Sheikh ने संगीत में मचाया धमाल, मास्क में चेहरा छिपाए दिखी होने वाली बेगम