पजामा पार्टी में आइरा-नुपुर ने दोस्तों संग मचाया खूब धूम-धड़ाका, लुंगी पहन डांस करते दिखे आमिर खान के दामाद
Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2024 12:05 PM
बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा खान अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों एंजाॅय कर रही है। 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान 10 जनवरी को उदयपुर में अपने प्यार नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेगीं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा खान अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों एंजाॅय कर रही है। 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान 10 जनवरी को उदयपुर में अपने प्यार नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेगीं।
इससे पहले प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। 8 जनवरी को दिन में मेहंदी सेरेमनी हुई और फिर रात में पजामा पार्टी हुई, जिसमें खूब धूम-धड़ाका हुआ। इस पजामा पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आए वीडियो में पजामा पार्टी में आइरा खान के होने वाले पति नुपुर शिखरे ने लुंगी पहनकर अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर जबरदस्त डांस किया है। इरा खान ने भी डांस में नुपुर का साथ दिया।
इसके अलावा पार्टी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें Bride Groom थिरकते नजर आ रहे हैं। फैंस इन वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
इससे पहले आइरा की मेहंदी सेरेमनी से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह शेड्स लगाए कुर्सी पर बैठ हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगवा रही थीं। इस दौरान वह नुपुर संग पोज दे रही थीं।