Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2024 04:52 PM
सुपरस्टार आमिर खान की लाडली आइरा खान पिछले काफी दिनों से नूपुर शिखारे संग अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर अब तक छाई हुई हैं। इसी बीच अब...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान की लाडली आइरा खान पिछले काफी दिनों से नूपुर शिखरे संग अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर अब तक छाई हुई हैं। इसी बीच अब यह न्यूलीवेड कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है, जहां से उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत झलकियां शेयर की है। आइरा-नूपुर की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
शादी के 10 दिन बाद आइरा और नूपुर अपने अपने हनीमून के लिए बाली रवाना हुए हैं, जहां जाते समय मिसेज शिखरे ने अपनी इंस्ट स्टोरी पर पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ आइरा ने कैप्शन में लिखा, "हनीमून बुक्ड। हम एक साथ इमिग्रेशन लाइन से गुजरे।"
एक तस्वीर में आइरा और नुपुर फ्लाइट में ऑरेंज जूस का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा आइरा ने नुपूर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके पति अजीब एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर आइरा और नुपूर को एक दोस्त ने भी ज्वॉइन किया था, जिसने खुलासा किया कि दोनों हनीमून के लिए बाली गए हैं।
बता दें कि आइरा खान और नुपूर शिखरे ने साल 2023 में सगाई की थी। इससे पहले दोनों काफी समय से एक दूजे को डेट कर रहे थे। वहीं अब 3 और 10 जनवरी को शादी रचाकर यह कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का हो चुका है।