जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं विक्रम गोखले, पिता की मौत की खबरों पर बेटी बोलीं-'उनका निधन नहीं हुआ,सलामती के लिए दुआएं करें'

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Nov, 2022 08:13 AM

he is still critical not passed vikram gokhale daughter dismisses death report

23 नवंबर की शाम बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की निधन की खबर सामने आई। इस खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था। इसके बाद, सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगीं। जैसे ही विक्रम गोखले के निधन की खबर सामने आई उनकी फैमिली की तरफ से...

मुंबई: 23 नवंबर की शाम बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की निधन की खबर सामने आई। इस खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था। इसके बाद, सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगीं। जैसे ही विक्रम गोखले के निधन की खबर सामने आई उनकी फैमिली की तरफ से एक बयान सामने आया। इस बयान में कहा कि विक्रम गोखले अभी जिंदा है। उनकी बेटी नेहा गोखले ने कहा- 'वह अभी भी गंभीर है और लाइफ सपोर्ट पर है और अभी तक निधन नहीं हुआ है। उसके लिए प्रार्थना करते रहें।'

PunjabKesari

वहीं उनकी पत्नी वृषली गोखले ने कहा-'वह कल दोपहर कोमा में चले गये थे और उसके बाद से, वह रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं। वह वेंटिलेटर पर हैं।डॉक्टर कल सुबह तय करेंगे कि क्या करना है। सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि उनमें इम्प्रूवमेंट हो रहा है या अभी भी कुछ रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं।'

PunjabKesari

विक्रम गोखले की पत्नी ने कहा- 'वह 5 नवंबर से दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। वह थोड़ा बेहतर हुए लेकिन फिर से उनकी तबीयत बहुत बिगड़ गई। उन्हें दिल और किडनी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।'

PunjabKesari

विक्रम गोखले की हॉस्पिटलाइज होने की खबरें आ रही थीं। बताया जा रहा था कि उनकी हालत क्रिटिकल थी और वह पुणे के एक बड़े हॉस्पिटल में करीब 15 दिनों से हॉस्पिटलाइज थे। 

PunjabKesari

विक्रम गोखले ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या के पिता के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने भूल भुलैया, दिल से, अग्निपथ, दे दना दन, हिचकी, निकम्मा, और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी काम किया। टेलीविजन में भी विक्रम गोखले ने एक अलग पहचान बनाई थी। दूरदर्शन पर 1989 से लेकर 1991 के बीच आने वाले फेमस शो 'उड़ान' का वो हिस्सा थे। उन्होंने 70 मराठी फिल्मों में भी काम किया था। वे आखिरी बार 2022 में आई फिल्म निकम्मा में दिखाई दिए थे। इसके अलावा वो अपकमिंग वेब सीरीज अम्बेडकर- द लीजेंड में नजर आने वाले हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!