Edited By Shivani Soni, Updated: 17 Jul, 2024 06:27 PM
अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है। बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिनों उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिनों उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।
बता दें, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पत्नी जया बच्चन के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वायरल हो रहे अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन तेज बारिश में पत्नी जया बच्चन के सिर पर छाता लगाए चलते नजर आ रहे हैं। नीला सूट पहने जया बच्चन और सफेद कुर्ता पायजामा पहने अमिताभ बच्चन की जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही है, वहीं बिग बी लिखते हैं- बारिश तो हर दिन होती है। यहां तककि काम के सेट पर भी. इससे यह तो साफ होता दिख रहा है कि यह तस्वीर अमिताभ बच्चन के सेट से ली गई है। यानी कि दोनों ही किसी फिल्म के सेट पर काम कर रहे हैं और यह सीन किसी फिल्म का सीन हो सकता है।
इस फोटो में जया के हाथ में एक लड्डू का डिब्बा देखा जा सकता है। इस फोटो पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। अमिताभ के इस एक्शन की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं। कुछ नेटिजन्स ने अमिताभ की तारीफ की है। कुछ लोगों ने सवाल किया है कि जया बच्चन हमेशा गुस्से में क्यों रहती हैं।