एक्सेल एंटरटेनमेंट कल रिलीज करेगा ‘Fukery3’ से एक्सक्लूसिव प्रोमो 'अनलॉक द मैडनेस'

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 17 Sep, 2023 04:18 PM

exclusive promo  unlock the madness  from  fukrey  to be released tomorrow

एक्सेल एंटरटेनमेंट फुकरे 3 की रिलीज के ठीक 10 दिन पहले यानी कल रिलीज करने जा रहा है एक्सक्लूसिव प्रोमो 'अनलॉक द मैडनेस'

मुंबई। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फुकरे 3 ट्रेलर की रिलीज के साथ, स्क्रीन पर अनलिमिटेड मज़ा देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह अगले स्तर तक बढ़ गया था। ऐसे में इस उत्सुकता को बनाये रखते हुए निर्माताओं ने फिल्म के पहले अपबीट डांस नंबर वे फुकरे के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया है।रिलीज से 10 दिन पहले, वे कल रिलीज होने वाली फुकरे 3 के 'अनलॉक द मैडनेस' नाम के एक खास प्रोमो के साथ माहौल को ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन से भरने के लिए तैयार हैं।

फुकरे 3 के निर्माता मनोरंजन का स्तर बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां, फिल्म अपनी रिलीज के करीब है, वहीं सिर्फ 10 दिन पहले अब एक्सेल एंटरटेनमेंट फिल्म से एक खास प्रोमो 'अनलॉक द मैडनेस' को रिलीज़ करने के लिए तैयार है। तो बने रहिए, कुछ ऐसा देखने के लिए जो पहले कभी नहीं देखा गया है।  फुकरे 3 के इस खास यूनिट को कल लॉन्च किया जाना है।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने समय-समय पर ZNMD, दिल चाहता है जैसी कई और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!