Edited By Deepender Thakur, Updated: 22 Jul, 2022 04:58 PM
एक विलेन रिटर्न्स का मोस्ट अवेटेड गाना ''ना तेरे बिन'' रिलीज।
नई दिल्ली। सुपरहिट फिल्म एल्बम "एक विलेन रिटर्न्स" का 'ना तेरे बिन' रिलीज हो गया है! यह दिल दहला देने वाली को धुन तनिष्क बागची ने संगीत दिया है तथा बोल भी उनके ही है । एक विलेन रिटर्न्स फिल्म से रिलीज़ होने वाला चौथा सॉन्ग है और अल्तमश फरीदी द्वारा गाया गया है। फिल्म की कास्ट , मेकर्स दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हैं। जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया इन शक्तिशाली कलाकारों से सजी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई 2022 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी। यह फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।