बड़े फिल्मों की बड़ी हीरोइन के नाम से जानी जाती हैं दीपिका पादुकोण

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Feb, 2023 02:00 PM

deepika padukone is known as the big heroine of big films

बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण दुनिया भर में लोगों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ चुकी हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण दुनिया भर में लोगों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ चुकी हैं। उन्होंने न सिर्फ हिन्दी फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी उनका खूब नाम हैं। दीपिका एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिनपर हमेशा इंडस्ट्री को गर्व महसूस होगा। कह सकते है बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनने का दीपिका का ये सफर काबिल-ए-तारीफ है और आज जब हम उन्हें स्क्रीन्स पर देखते हैं तो उनकी शानदार आभा दर्शकों को गहराई से प्रभावित करती है। 

दीपिका पादुकोण ने अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं जिसमें पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस जैसे कुछ और नाम शामिल है। हाल ही में रिलीज हुई पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारें रिकॉर्ड्स तोड़ दिए जिसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका की सुपर हिट जोड़ी को सबने एजॉय किया। यही नहीं दीपिका ने किंग खान के साथ ही ओम शांति ओम से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और जिसने आते ही उन्हें बड़ी स्टार बना दिया। इसके बाद से दीपिका सभी की फेवरेट हिरोइन बन गई। दीपिका ने कई पॉपुलर फिल्म मेकर्स के साथ कई सुपरहिट फिल्में देकर खुद को बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया हैं और लोगो का प्यार पाया है।"

दीपिका के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स भी बेहद शानदार है। दीपिका जहां प्रभास के साथ प्रोजेक्ट कर रही हैं, वहीं ऋतिक रोशन के साथ फाइटर उनकी पहली एरियल एक्शन फिल्म होने जा रही है। दीपिका के इन फिल्मों को लेकर भी उनके फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं। वहीं, दूसरी तरफ हाल में रिलीज हुई दीपिका की पठान हर दिन अपनी सफलता का नया इतिहास लिख रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!