Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jun, 2023 04:18 PM
चारू असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में भले ही काफी समय से तकरार चल रही हो, लेकिन एक्ट्रेस अपनी ननद सुष्मिता सेन का बहुत आदर और प्यार करती हैं। उन्हें अक्सर सुष्मिता की तारीफें करते देखा गया है। अब हाल ही में चारू ने अपनी ननद की हेल्थ के बारे में बात...
बॉलीवुड तड़का टीम. चारू असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में भले ही काफी समय से तकरार चल रही हो, लेकिन एक्ट्रेस अपनी ननद सुष्मिता सेन का बहुत आदर और प्यार करती हैं। उन्हें अक्सर सुष्मिता की तारीफें करते देखा गया है। अब हाल ही में चारू ने अपनी ननद की हेल्थ के बारे में बात की और उन्हें फाइटर बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान चारू असोपा ने कहा- सुष्मिता एक फाइटर हैं और हमारे पूरे परिवार को उनपर गर्व है। कोई भी प्रॉब्लम हो, वो उससे लड़ती हैं। वो एक बेहतरीन इंसान हैं। कभी-कभी हमारी बात होती है, कभी-कभी नहीं। लेकिन वो हमेशा मेरे दिल के करीब हैं। हर बार जब मैं उनसे मिलती हूं वो मुझे गले लगा लेती हैं, उनका यह अंदाज इतना खास होता है कि मैं आपको बता भी नहीं सकती।
चारू ने बताया कि उनकी 16 महीने की बेटी जियाना में बूआ सुष्मिता के कई गुण हैं। वो जितना मजबूत हैं, मुझे जियाना भी उतनी ही मजबूत लगती है।’
सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक के बारे में बात करते हुए चारू ने कहा- 'इसके बारे में परिवार में से किसी को नहीं पता था, क्योंकि मुझे लगता है कि दीदी ने किसी को नहीं बताया था। जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो वो जयपुर में थीं और इससे पहले कि वो किसी को कुछ बतातीं, उन्होंने खुद ही डॉक्टर्स को कॉल कर दिया। जब मुझे यह पता चला तो मैंने अपनी सास को फोन किया और उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि अब वो ठीक हैं। किसी ने इस चीज की उम्मीद नहीं की थी और हर कोई हैरान था।'
जियाना के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘जियाना हमारी बेटी है और राजीव उससे मिलने कभी आ सकते हैं। उसके साथ समय बिता सकते हैं। अगर वो चाहें तो मैं जियाना को उनके पास भेज सकती हूं। तो इन चीजों में कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन हमारे साथ होने के बारे में मैं क्या ही कहूं।’
उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि जियाना हमें एक साथ देखे, एक दूसरे के प्रति सम्मान रखते हुए देखे। मैं नहीं चाहती कि वह हमें ऐसे रिश्ते में देखे जहां हम दोनों में से कोई खुश न हो और फिर यह बच्चे के लिए भी टॉक्सिक हो जाएगा।
बता दें, राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी और बाद में एक प्यारी सी बेटी जियाना का स्वागत किया था। शादी के कुछ समय बाद ही 2020 में कपल के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने 2022 में तलाक लेने का फैसला किया, जिसकी आखिरी सुनवाई 8 जून को होनी है।