Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Feb, 2024 11:45 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को जैकी भगनानी संग शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी। कपल की शादी का जश्न 18 फरवरी से शुरु हो गया जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां गोवा पहुंच गई हैं। मंगलवार को रकुल-जैकी की मेहंदी...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को जैकी भगनानी संग शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी। कपल की शादी का जश्न 18 फरवरी से शुरु हो गया जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां गोवा पहुंच गई हैं। मंगलवार को रकुल-जैकी की मेहंदी सेरेमनी हुईं जिसकी कुछ इनसाइड झलकियां देखने को मिली हैं।
अपनी इंस्टा स्टोरी पर भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के मेहंदी समारोह की कुछ इनसाइड झलकियां साझा कीं। पहली झलक में भूमि और समीक्षा को ट्रेडिशनल आउटफिट में सजी-धजी रिज़ॉर्ट में छोटी गाड़ी की सवारी करते देखा जा सकता है।
अगली झलक में समीक्षा ने मेहंदी डिज़ाइन का एक क्लोज़अप स्नैपशॉट शेयर किया, जिसे उन्होंने अपनी हथेली पर सजाया है। समीक्षा ने ऑलिव-ग्रीन एथनिक आउटफिट चुना था।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, वरुण धवन, नताशा दलाल, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, डेविड धवन, महेशा मांझरेकर सहित कई सितारे इस शादी में शामिल होने के लिए गोवा में पहुंच गए हैं।