Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2024 01:06 PM
बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने हर साल की तरह इस बार भी खूब जश्न मनाते हुए नए साल की शुरुआत की। कोई स्टार्स अपनी फैमिली संग जश्न मनाता दिखा तो कोई वेकेशन एंजॉय करता नजर आया। वहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नया साल मनाने के लिए परिवार के पास पहुंचे। परिवार...
मुंबई. बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने हर साल की तरह इस बार भी खूब जश्न मनाते हुए नए साल की शुरुआत की। कोई स्टार्स अपनी फैमिली संग जश्न मनाता दिखा तो कोई वेकेशन एंजॉय करता नजर आया। वहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नया साल मनाने के लिए परिवार के पास पहुंचे। परिवार के साथ कपल ने खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड किया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं।
सामने आई एक फोटो में अनुष्का-विराट अपनी भतीजी के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट व्हाइट टी-शर्ट में कैजुअल दिख रहे हैं, जबकि अनुष्का ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। दोनों अपनी भतीजी के साथ हंसते हुए पोज दे रहे हैं।
वहीं, अन्य फोटोज में कपल की लाडली वामिका बच्चों और फैमिली संग खूब मस्ती करती दिख रही है। विरुष्का की प्यारी ड्रेस पहने वामिका का चेहरा एक इमोजी से छिपाया गया है।
एक फोटो में एक्ट्रेस करीना कपूर भी वामिका को देख खुश होती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा एक वीडियो में वामिका सबके सामने प्यारा सा डांस और क्यूट हरकतें करती नजर आ रही है।
काम की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती दिखेंगी।